‘गॉड ऑफ़ क्रिकेट’ सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर ‘इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल’ (ICC) से अपील की है. सचिन ने पेशेवर स्तर पर खेलने के दौरान बल्लेबाज़ों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करने की मांग की है.
सचिन ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से IPL मैच की एक तस्वीर शेयर की है. इस दौरान निकोलस पूरन के थ्रो से बल्लेबाज़ विजय शंकर घायल होकर बीच मैदान पर गिर पड़े थे. क्योंकि गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी थी. इसके बाद फ़िजियो को उनकी जांच के लिए मैदान पर आना पड़ा. शंकर भाग्यशाली थे कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था.
इस दौरान सचिन ने लिखा- ‘खेल बेहद तेज़ हो गया है, लेकिन क्या ये सुरक्षित है? हाल ही में हमने एक ऐसी ही घटना देखी, जो बेहद गंभीर हो सकती थी. गेंदबाज़ चाहे स्पिनर या तेज़, पेशेवर स्तर पर बल्लेबाज़ों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए. ICC से निवेदन है कि वो इसे प्राथमिकता दें’.
The game has become faster but is it getting safer?
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 3, 2020
Recently we witnessed an incident which could’ve been nasty.
Be it a spinner or pacer, wearing a HELMET should be MANDATORY for batsmen at professional levels.
Request @icc to take this up on priority.https://t.co/7jErL3af0m
इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड और आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड को भी टैग किया है.
.@BCCI @CricketAus @ECB_cricket @OfficialCSA @BLACKCAPS @OfficialSLC @BCBtigers @TheRealPCB @windiescricket @ZimCricketv @Irelandcricket @ACBofficials @KNCBcricket
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 3, 2020
.@RaviShastriOfc, this also reminded me of the time when you got hit after top edging a full toss bowled by Mr. Gavaskar during an exhibition game. That could’ve been a grave injury too but thankfully wasn’t! 🙏🏻
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 3, 2020
बीते मंगलवार को ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के बीच खेले गए मैच में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. इस दौरान फ़ील्डर का एक थ्रो सीधे मुंबई के बल्लेबाज़ धवल कुलकर्णी के हेलमेट से जाकर लगा था. हालांकि, धवल को ज़्यादा चोट तो नहीं आई, लेकिन बात गंभीर ज़रूर है.
This incident just reiterates what @sachin_rt tweeted earlier today about HELMETS ⛑ being made mandatory.
— 100MB (@100MasterBlastr) November 3, 2020
Video Courtesy: @StarSportsIndia https://t.co/J89A6DPPgq pic.twitter.com/2jB0NDx6LT
बता दें कि नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फिलिय ह्यूज की एक घरेलू मैच के दौरान गले में बाउंसर लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम भी बनाए गए थे. इस दौरान हेलमेट की क्वॉलिटी को गंभीरता से लिया गया था.