2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच फ़िक्सिंग मामले ख़त्म ही नहीं हो रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री Mahindananda Aluthgamage के आरोपों के बाद पूरी दुनिया चौंक गई थी.


Aluthgamage ने आरोप लगाये कि 2011 में वानखेड़े में हुआ फ़ाइनल फ़िक्स्ड था और श्रीलंकाई वो मैच आसानी से जी सकता था. Aluthgamage द्वारा लगाये गये संगीन आरोपों के बाद से ही श्रीलंकाई पुलिस कई मशहूर खिलाड़ियों से पूछताछ कर रही है.   

इसी सिलसिले में पुलिस ने कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने से भी पूछताछ की. इसके विरोध में Samagi Jana Balawegaya (SJB) के यूथ अलायंस ने खेल मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, संगाकारा के साथ हो रहे लगातार प्रताड़ना के विरोध में ये प्रदर्शन किया गया था.  


2011 में नेशनल सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन, Aravinda de Silva और ओपनर उपल थरंगा ने अपने स्टेटमेंट दे चुके हैं.