2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच फ़िक्सिंग मामले ख़त्म ही नहीं हो रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री Mahindananda Aluthgamage के आरोपों के बाद पूरी दुनिया चौंक गई थी.
इसी सिलसिले में पुलिस ने कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने से भी पूछताछ की. इसके विरोध में Samagi Jana Balawegaya (SJB) के यूथ अलायंस ने खेल मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया.
Members of the Samagi Tharuna Balawegaya (@youthforsjb) are currently staging a protest outside the SLC against the harassment Cricketer Kumar Sangakkara and 2011 cricket team. #SriLanka #LKA #Matchfixing #ProtestSL via @kataclysmichaos pic.twitter.com/BfOr6tcsOK
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) July 2, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, संगाकारा के साथ हो रहे लगातार प्रताड़ना के विरोध में ये प्रदर्शन किया गया था.