क्रिकेट के मैदान पर आपने कई गहमा-गहमी के मुकाबले देखे होंगे, कभी खिलाड़ियों के बीच कभी टीम के बीच, कभी-कभी तो खिलाड़ी और अंपायर भी उलझ पड़ते हैं.
लेकिन एक नई लड़ाई छिड़ गई है, इस बार मैदान भी अलग और तरीका भी अलग है. खिलाड़ी बोर्ड से भिड़े हुए हैं और सरकैज़्म के बाण चला रहे हैं.
चयनकर्ता ने क्रिकेट फ़ैन्स को समझाने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें बताया कि अंबाती रायडु को पहले कई मौके मिले हैं और विजय शंकर एक 3 का(बल्लेबाज़, गेंदबाज़, क्षेत्ररक्षण) खिलाड़ी हैं.
इसके बदले रायडु ने ‘3D’ के ऊपर एक ट्वीट किया.
Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup 😉😋..
— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) April 16, 2019
मामले को बढ़ता देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा भी मैदान में कूद गए और अपने ह्यूमर का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
Curious case of some Hyderabadi cricketers… been in a similar situation… understand the wink✌🏼 https://t.co/zLtAQIMvYn
— Pragyan Prayas Ojha (@pragyanojha) April 16, 2019
सब को लग रहा था कि BCCI इस गुस्ताख़ी पर ज़रूर कोई कार्यवाई करेगी लेकिन उसने खिलाड़ियों के भावनाओं को समझा और कहा कि अंबाती रायडु को कायदे में नाराज़गी ज़ाहिर करने का हक़ है.