बच्चों और काम, दोनों को मैनेज करना हर औरत के लिए एक चैलेंज होता है, चाहे वो कोई सेलिब्रिटी ही क्यों न हो. लेकिन इस नई सदी की महिलाएं इस चैलेंज को बख़ूबी निभा रही है और इसका सबूत है टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स की बेटी की ये फ़ोटो.

सेरेना ने 5 महीने पहले अपनी बेटी, ओलम्पिया को जन्म दिया था और 5 महीने बाद उनकी कोर्ट पर फिर से वापसी हुई. US के Fed Open का मिक्स्ड डबल्स में सेरेना अपनी बहन वीनस के साथ खेल रही थी.

इस मैच को देखने सेरेना के पति Alexis Ohanian भी आये हुए थे, साथ में थी उनकी बेटी. जब सेरेना खेल रही थी, उस वक़्त Alexis बेटी को संभाल रहे थे.


इस तस्वीर को डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने Instagram पर शेयर किया है.
ये तस्वीर इतना कहने के लिए काफ़ी है कि अगर हस्बैंड का साथ हो, तो कोई भी औरत परिवार और काम में बैलेंस बना लेती है. ये तस्वीर भारत समेत दुनिया की नई पीढ़ी को ही Represent कर रही है. वो समय गया जब बच्चों को संभालना और घर के काम सिर्फ़ एक औरत की ज़िम्मेदारी हुआ करती थी. अपने आस-पास ये बदलाव हम सभी देख रहे होंगे और ये बदलाव सच में सुखद है.