जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर में वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज़ हैं. बुमराह एक ऐसे गेंदबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं, जो अंतिम क्षणों में मैच का पासा पलट देते हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्लॉग ओवरों के दौरान उन जैसा दूसरा गेंदबाज़ कोई नहीं है. 

crictracker

टीम इंडिया जब भी अंतिम क्षणों में मुसीबत में होती है, बुमराह ही टीम को मुसीबत से बाहर निकालने का काम करते हैं. उन्होंने कई मौकों पर अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करके टीम को जीत दिलाई है. बुमराह बचपन से ही अपने घर में सीमेंट से बनी फ़र्श पर गेंदबाज़ी की प्रैक्टिस किया करते थे. 

espncricinfo

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जसप्रीत बुमराह ने कड़ी मेहनत की है. जब वो मात्र 5 साल के थे, उनके पिता का देहांत हो चुका था. मां दलजीत कौर ने सिंगल मदर होने के बावजूद कई परेशानियां झेलकर जसप्रीत को बूम-बूम बुमराह बनाने में मदद की. 

indiatoday

बुमराह को फ़ैंस उनकी यॉर्कर के लिए जानते हैं, लेकिन आज हम आपको उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ़ बुमराह ही कर पाए हैं- 

1- बुमराह अपने डेब्यू ईयर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 48 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ हैं. 

2- ए.बी. डिविलियर्स को आउट करना हर गेंदबाज़ का सपना होता है, लेकिन बुमराह उन्हें अपने पहले ही टेस्ट मैच में दो बार आउट कर चुके हैं.  

sportskeeda

3- टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट के कहने पर ही मुंबई इंडियंस ने बुमराह को साइन किया था. 

4- बुमराह एक कैलेंडर ईयर में दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज़ हैं.  

thestatesman

6- साल 2013 में अपने पहले ही IPL मैच में RCB के ख़िलाफ़ बुमराह ने 3 विकेट लिए थे, जिसमें विराट का विकेट भी शामिल था.  

5- बुमराह के पहले टेस्ट, वनडे और IPL विकेट डिविलियर्स, स्मिथ और विराट के हैं.  

firstpost

7- बूम बूम बुमराह के नाम से उन्हें हर कोई जानता है, लेकिन जसप्रीत नाम कम ही लोगों को याद रहता है  

8- बुमराह वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में, मोहम्मद शमी (56) के बाद, 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं.  

जसप्रीत बुमराह की मां दलजीत कौर ने बताया कि– 

stunmore
‘एक दिन हम जसप्रीत के लिए जूते ख़रीदने के लिए Reebok स्टोर गए. मुझे मालूम था कि मैं उसे ये जूते नहीं दिला पाउंगी. जब मैंने उस जूते की ओर देखा तो जसप्रीत बोला मां, देखना मैं एक दिन इस जूते को ज़रूर खरीदूंगा. जसप्रीत ने आज वो कर दिखाया जो वो हमेशा से चाहता था. आज उसके पास एक नहीं, बल्कि कई जोड़ी जूते हैं. मां होने के नाते मैं आज उसके अचीवमेंट से बेहद ख़ुश हूं’. 

जसप्रीत बुमराह ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान 3.50 के इकॉनोमी से 18 विकेट झटके थे.