ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 117 रनों की शानदार पारी खेलने के दौरान शिखर धवन चोटिल हो गए. धवन को कुल्टर-नाइल की एक गेंद अंगूठे पर लगी थी. बॉल जाते-जाते फ़्रैक्चर दे गयी.

धवन के चोटिल होते ही ‘ओपन कौन करेगा’ वाला सवाल घूमने लगा. पूरा देश सिलेक्टर बन गया. कोई श्रेयस अय्यर का नाम ले रहा था, कोई ऋषभ पंत का.

वैसे ये फ़ाइनल हो गया है कि ऋषभ पंत कवर के तौर पर टीम में आ चुके हैं. धवन को लेकर BCCI की तरफ़ से ऑफ़िशियल स्टेटमेंट आ चुका है कि फ़िलहाल वो मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं और अगले तीन मैचों में उनकी कंडीशन देखी जाएगी.

ये तो साफ़ है कि जिस फ़ॉर्म में धवन हैं, उनकी इस चोट से वो सबसे ज़्यादा निराश हुए होंगे. ख़ास कर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच न खेलने को लेकर.
इसी बीच शिखर धवन ने ट्विटर अकाउंट से राहत इंदौरी साहब की लिखी हुई कुछ लाइन्स पोस्ट की और जनता ने सारा प्यार एक साथ लुटा दिया.
Kabhi mehek ki tarah hum gulon se udte hain…
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 12, 2019
Kabhi dhuyein ki tarah hum parbaton se udte hain…
Ye kainchiyaan humein udne se khaak rokengi…
Ke hum paron se nahin hoslon se udte hain…#DrRahatIndori Ji pic.twitter.com/h5wzU2Yl4H
हर कोई धवन के इस ट्वीट से सहमत था.
Vv Proud of u Gabbar… Honestly scoring a century with a fractured thumb…d level of dedication..Hats off champ..V love u a lot
— Pratibha VIRATIAN TILL INFINITY❤️Vk is🌍 Modibhakt (@ViratAddicted18) June 12, 2019
How is ur thumb now..Please take care
Wishing you a very speedy recovery