फ़ोर्ब्स ने मंगलवार को दुनियाभर में सर्वाधिक कमाई करने वाली 15 महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी जगह बनाई है.

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु 15 महिला खिलाड़ियों की इस सूची में 13वें स्थान पर हैं. फ़ोर्ब्स मुताबिक़ उनकी सालाना कमाई करीब 39 करोड़ रुपये है.

फ़ोर्ब्स ने कहा कि ‘सिंधू भारतीय मार्किट में कमाई के मामले में टॉप महिला एथलीट हैं. साल 2018 में सिंधू BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनी थीं’
दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की इस सूची में अमेरिका की दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स टॉप पर हैं. सेरेना की कुल कमाई 29.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 2018 यूएस ओपन का ख़िताब अपने नाम करने वाली जापान की नाओमी ओसाका हैं. ओसाका की कुल कमाई 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

पिछले साल के 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले इस साल टॉप 15 खिलाड़ियों ने कुल 146 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए.
फ़ोर्ब्स ने इस सूची में सालाना 50 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों को ही जगह दी है.