ये तो इत्तेफ़ाक की इंतहा हो गई है. इस बार वर्ल्ड कप 1992 के फ़ॉर्मेट पर खेली जा रहा है. उस साल कप की विजेता पाकिस्तान रही थी और घटनाक्रमों को देखें, तो इशारा बनता है कि इस बार भी पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता.  

Sportskeeda

खेल वेबसाइट ESPN Cricinfo ने कुछ ऐसी बातें सामने रखी हैं, जिन्हें देख आपका दिमाग़ घूम जाएगा.  

सबसे पहले तो 2019 में पाकिस्तान के सफ़र की तुलना 1992 के पाकिस्तान से करते हैं.   

अब तक पाकिस्तान ने 6 मैच खेले हैं और अब तक हू-ब-हू वैसा ही हुआ है, जो 92 में इमरान ख़ान की टीम के साथ हुआ था.  

सिर्फ़ जीत-हार और फ़ॉर्मेट का एक जैसा होने की बात नहीं है. 1992 में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज़ से हार मिलीा थी, इस बार भी ऐसा ही हुआ था.  

आज न्यूज़ीलैंड से पाकिस्तान भिड़ने वाली है, 1992 में जब पाकिस्तान की टीम न्यूज़लैंड के ख़िलाफ़ उतरी थी, तब न्यूज़ीलैंड पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही थी, इस बार भी ऐसा ही है.  

ESPN Crickinfo ने इस थ्योरी को थोड़ा और आगे बढ़ाते हुए लिखा है,  

1992: इंज़माम-उल-हक़ पाकिस्तान के लिए नए-नए स्टार बने थे. 

2019: इस टीम में इंज़माम के भतीजे इमाम-उल-हक़ टीम का अहम हिस्सा हैं.  

1992: पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ सोहेल (आमिर) छठे मैच में मैन ऑफ़ द मैच बने थे. 

2019:पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ सोहेल(हारिस) को छठे मैच में मैन ऑफ़ द मैच मिला.

1992: भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया इसके पहले के दो वर्ल्ड कप जीत चुके थे. 

2019: भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया इसके पहले के दो वर्ल्ड कप जीत चुके हैं.

क्रिकेट के अलावा भी कुछ ऐसा हो रहा है जो 1992 जैसा ही है.  

1992: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी जेल में थे. 

2019: आसिफ़ अली ज़रदारी दोबारा से जेल में हैं.

1992: अलादीन की एक एनिमेटेड म्युज़िक फ़िल्म रिलीज़ हुई थी. 

2019: अलादीन रीबूट रिलीज़ हुई है.

आज इस थ्योरी की अग्नीपरिक्षा होने वाली है.