टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खासी पहचान बना चुके हैं. जडेजा इस समय दुनिया के टॉप ऑल राउंडर्स में से एक हैं. बॉलिंग, बैटिंग और फ़ील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट्स में जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार होते हैं. जब वो फ़ील्डिंग कर रहे होते हैं और बॉल उनकी ओर जा रही हो, तो बैट्समैन भूलकर भी रन लेने की नहीं सोचता क्योंकि जडेजा का निशाना इतना ज़बरदस्त है कि बॉल सीधे गिल्लियां बिखेर देती है.
पिछले कुछ सालों से जडेजा ‘सर रवींद्र जडेजा’ के नाम से मशहूर हो गए हैं. अब तो उनके प्रशंसक भी उन्हें सर रवींद्र जडेजा के नाम से बुलाने लगे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जडेजा कैसे सर रवींद्र जडेजा बन गए? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे मुख्य कारण क्या है.
इसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि जडेजा के सबसे अज़ीज़ दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हाथ है. दरअसल, धोनी ने एक मैच के दौरान जडेजा को सर (Head) कह दिया था, जिसे लोगों ने Sir समझ लिया था. धोनी ने इस बात पर सफ़ाई भी दी थी कि उन्होंने किसी बात को लेकर जडेजा को सर (Head) कहा था Sir नहीं.
जब Sir को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया बढ़ने लगी, तो धोनी ने ख़ुद ही ढेर सारे ट्वीट करने शुरू कर दिए. इसके बाद तो धोनी ने जडेजा को लेकर ट्वीट्स की बौछार कर दी और वो ट्विटर पर ‘सर रवींद्र जडेजा’ के नाम से मशहूर हो गए.
अब आप ही देखिये धोनी ने जडेजा को लेकर कैसे-कैसे मज़ेदार ट्वीट्स किये थे:
1. भगवान को लगा कि रजनी सर अब बुज़ुर्ग हो गए हैं, तो उन्होंने सर रवींद्र जडेजा को बना दिया.
God realised RAJNI sir is getting old so he created sir ravindra jadeja
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
2. सर रवींद्र जडेजा ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने नहीं जाते, बल्कि ग्राउंड ख़ुद उनके पास चलकर आता है.
Leaving for practice at 3pm but the stadium is coming so tht sir jadeja can practice
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
3. अगर आप रविंद्र जडेजा को 1 बॉल में 2 रन बनाने को दें, तो उनके मैच जिताने के बाद भी एक बॉल शेष रह जाती है.
When you give Sir Ravindra Jadeja one ball to get 2 runs he will win it with one ball to spare !!
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 13, 2013
4. सर जडेजा जब जीप चलाते हैं, तो जीप खड़ी रहती है, लेकिन सड़क चल रही होती है और सर जडेजा जब बैटिंग करने जाते हैं, तो पवेलियन ख़ुद विकेट तक चलकर जाता है.
Wen sir jadeja drives his jeep, his jeep remains still and road moves and wen he goes in to bat the pavillion moves to the wkt
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
5. सर रवींद्र जडेजा कैच लेने के लिए भागते नहीं, बल्कि बॉल उनको ढूंढते हुए उनके हाथों में गिर जाती है.
Sir jadeja doesn’t run to take the catch but the ball finds him and lands on his hand
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
6. सर जडेजा जब बच्चे थे, तो उन्होंने एक पहाड़ को क्रिकेट खेलने के लिए चुना, जिसे आज हम ‘माउन्ट एवेरेस्ट’ के नाम से जानते हैं.
Sir jadeja once wanted to make a silt mountain to play as a kid now v all call it mt. Everest
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
इन सब जोक्स के बावजूद ‘सर रवींद्र जडेजा’ क्रिकेट में अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. मैच जिताने के बाद मूंछ पर ताव देना हो या फिर 50 जड़ने के बाद बैट को हवा में तलवार की तरह लहराना, सर जडेजा हर फ़न में माहिर हैं. धोनी, विराट और जडेजा जब भी एक साथ मैदान पर होते हैं, टीम का माहौल देखने लायक होता है.