‘प्रिंस ऑफ़ कोलकाता’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट का असल ब्रैंड अम्बेस्डर कहें तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ही वो शख़्स हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में भारतीय टीम की कमान संभाली थी.

twitter

दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को एकजुट होकर खेलना सिखाया था. टीम के युवा खिलाड़ियों को जोश और जज़्बे के साथ खेलना भी दादा ने ही सिखाया था. विदेशी दौरों पर जीत के लिए खेलना और भारतीय टीम को असल में ‘टीम इंडिया’ बनाने का श्रेय भी दादा को ही जाता है. यही कारण है कि आज भी गांगुली की फ़ैन फ़ॉलोइंग ज़रा भी कम नहीं हुई है.

ndtv.com

आज दादा का जन्मदिन है. ऐसे में दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर फ़ैंस ने दी दादा को अलग-अलग अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनायें-