कल से ‘वर्ल्ड कप 2019’ की शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हैं.
मेज़बान इंग्लैंड इस बार वर्ल्ड कप की सबसे फ़ेवरेट टीम मानी जा रही है. इंग्लैंड की टीम बैटिंग, बोलिंग और फ़ील्डिंग में काफ़ी मज़बूत दिख रही है. इस टीम के सभी खिलाड़ी लाजवाब फ़ॉर्म में हैं. ख़ासकर ‘J Army’ यानि कि जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, जोस बटलर, जेम्स विन्स और जोफ़्रा आर्चर.
इंग्लैंड की टीम के ये सभी खिलाड़ी गेम चेंजर माने जाते हैं. इस वर्ल्ड कप में ये सभी खिलाड़ी इंग्लिश टीम की रीढ़ की हड्डी साबित होने वाले हैं क्योंकि इस समय ‘J Army’ का तोड़ किसी भी टीम के पास नहीं हैं. ऐसे में दक्षिण अफ़्रीका को इनसे पार पाने में एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ सकता है.
क्या है ‘J Army’ का मज़बूत पक्ष?
जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो की ओपनिंग जोड़ी दुनिया के किसी भी बोलिंग अटैक को तहस-नहस करने में माहिर मानी जाती है.
इसके बाद जो रूट और जेम्स विन्स मिडिल ऑर्डर में टीम को मज़बूती देने का काम करते हैं.
टीम के उपकप्तान जोस बटलर अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ों का धुआं निकाल देते हैं. वहीं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोफ़्रा आर्चर ऑल राउंडर की भूमिका में होंगे.
दक्षिण अफ़्रीकी टीम इस बार भी चोकर्स का दाग हटाने के इरादे से उतरेगी. अफ़्रीकी टीम इंग्लैंड के सामने कमज़ोर नज़र आ रही है. एबी डिविलियर्स के बिना टीम की बल्लेबाज़ी कमज़ोर दिख रही है.
वहीं गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी आईपीएल के हीरो रहे कागीसो रबाडा और इमरान ताहिर के कंधों पर होगी. डेल स्टेन चोटिल होने के चलते पहला मैच नहीं खेलेंगे.
असल में वर्ल्ड कप का पहला मुक़ाबला अफ़्रीकी टीम और ‘J Army’ के बीच ही होने जा रहा है. देखते हैं रबाडा और ताहिर की गेंदबाज़ी क्या कमाल दिखाती है.