भारतीय धाविका दुती चंद को टाइम पत्रिका की ‘टाइम 100 नेक्स्ट’ की सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में दुनिया के 100 सबसे प्रभावी व्यक्तियों को शमिल किया गया है जो व्यवसाय, मनोरजंन, खेल, राजनीति, स्वास्थ्य और विज्ञान में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं. 

दुती ने कहा, ‘मैं इस सम्मान से खुश हूं. मैं लैंगिक समानता में भरोसा रखती हूं. मैं खेलों में युवा, बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखूंगी.’ 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. 

दुती ने जकार्ता एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में दो रजत पदक जीते थे. वह वर्ल्ड यूनिवर्सियाड खेलों में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय धाविका हैं. 

दुती चंद 2020 में अपनी दूसरी ओलंपिक उपस्थिति बनाने की तैयारी कर रही हैं. 

2014 में दुती चंद को उनके हाई नेचुरल टेस्टोस्टेरॉन के स्तर के कारण प्रतियोगिता से प्रभावी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन्होंने फैसले की अपील की और मामला जीत लिया था. 

इस ही साल चंद ने घोषणा की थी कि वे एक समलैंगिक रिश्ते में हैं . दुती चंद भारत की पहली एथलिट हैं जिन्होंने खुले तोर पर अपने संबंधों के बारे में बताया.