श्रीलंकाई गेंदबाज़ इसुरु उडाना ने खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. Mzansi Super League के एक मैच के दौरान गेंदबाज़ ने ज़ख्मी बल्लेबाज़ को रन आउट नहीं किया. 

इसुरु के पास रन आउट करने का पर्याप्त समय था. Paarl Rock के ख़िलाफ़ जीत के लिए Nelson Mandela Bay Giants को 8 गेंदों में 24 रनों की ज़रूरत थी. बल्लेबाज़ हैनो कुह्न ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की पर गेंद नॉन स्ट्राइकर्स छोर पर खड़े मारको माराइस को लगी. मार्को क्रीज़ के बाहर थे पर गेंदबाज़ इसुरु ने उन्हें रन आउट नहीं किया. 


मार्को ने इस जीवनदान का फ़ायदा उठाया और उनकी टीम की जीत हुई. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया-