भारतीय स्टार एथलीट हिमा दास ने 15 दिन के अंदर चौथा गोल्ड मेडल हासिल कर एक बार फिर से देश नाम रौशन किया है.
Won another gold today in 200m and improved my timings to 23.25s at Tabor GP. pic.twitter.com/mXwQI2W2BI
— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 17, 2019
19 साल की हिमा ने बुधवार को चेक रिपब्लिक में आयोजित ‘ताबोर एथलेटिक्स मीट’ के दौरान महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.25 सेकेंड में पूरा कर फिर से गोल्ड मेडल हासिल किया. इस दौरान हिमा अपने रिकॉर्ड (23.10 सेकंड) के बेहद करीब पहुंच गई थी लेकिन वो इसे तोड़ नहीं पाई.

इससे पहले जीत चुकी हैं लगातार तीन गोल्ड मेडल

हिमा ने पहला गोल्ड 2 जुलाई को ‘पोज़नान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स’ में 200 मीटर रेस में जीता था. इस रेस को उन्होंने 23.65 सेकंड में पूरा कर गोल्ड जीता था.

वहीं नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर रेस में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. अनस ने ये रेस 45.40 सेकेंड में रेस पूरी की. अनस ने भी 15 दिन में 3 स्वर्ण और एक कांस्य जीतकर देश का नाम रौशन किया है.