WWE चैंपियन ‘जॉन सीना’ के दुनियाभर में उनके करोड़ों फ़ैंस हैं. जॉन 16 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं. फ़ैंस न सिर्फ़ जॉन सीना की फ़ाइटिंग स्किल्स, बल्कि उनके स्टाइलिश लुक को भी काफ़ी फ़ॉलो करते हैं. 

essentiallysports

जॉन सीना सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. पिछले साल जॉन सीना ने बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ को सपोर्ट भी किया था. 

cbslocal

WWE चैंपियन और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना ने हाल ही में अपनी गर्लफ़्रेंड शाय शरियातदेह से शादी की है. इस स्टार कपल के रिसेप्शन में कई हॉलीवुड स्टार्स व WWE चैंपियन शामिल हुए थे. जॉन सीना और शरियातदेह के बीच मार्च 2019 में अफ़ेयर शुरू हुआ था. 

pinterest

कैसा रहा WWE करियर? 

जॉन सीना ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में ‘Ultimate Pro Wrestling’ से की थी. इसके 2 साल बाद वो WWF से जुड़ गए थे. इसके बाद साल 2005 में जॉन ने अपनी ‘WWE चैंपियनशिप’ जीती. 20 सालों के करियर में 16 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं. 

bleacherreport

जॉन सीना के पास है करोड़ों की संपत्ति 

जॉन सीना रिंग में जितने अच्छे फ़ाइटर हैं उनकी लाइफ़स्टाइल भी उतनी ही लग्ज़री है. जॉन WWE से सालाना 10 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपये) की कमाई करते है. वो WWE के सबसे महंगे फ़ाइटर्स में से एक हैं. 43 साल जॉन की कुल नेटवर्थ 55 मिलियन डॉलर (4000 करोड़ रुपये) के क़रीब है. 

mensxp

26 करोड़ का आलीशान विला 

जॉन सीना की अमेरिका के फ़्लोरिडा में एक आलिशान हवेली है. इस हवेली की क़ीमत क़रीब 2.8 मिलियन डॉलर (26 करोड़ रुपये) है. जॉन को लग्ज़री कारों का भी बेहद शौक है, उनके पास ‘1966 Dodge Hemi Charger’, ‘1969 AMC AMX, ‘1969 Dodge Daytona’, ‘1970 AMC Rebel Machine’, और ‘COPO Chevrolet Camaro’ जैसी कार हैं, जिनकी क़ीमत 10 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपये) के क़रीब है. 

sportskeeda

फ़िल्मों से कमाते हैं सालाना लाखों डॉलर 

रेसलिंग के अलावा जॉन फ़िल्म, टीवी और ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लाखों डॉलर की कमाई करते हैं. जॉन सीना बतौर एक्टर ‘Dolittle’, ‘Trainwreck’, ‘Blockers’ और ‘Bumblebee’ जैसी बड़े बजट की हॉलीवुड फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. जॉन कुछ टीवी शो भी कर चुके हैं.

kungfukingdom

जॉन सीना हर साल चैरिटी में भी लाखों डॉलर दान करते हैं.