भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच Napier के McLean Park में खेला जा रहा है.
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करके भारत के सामने केवल 157 रन का छोटा सा टारगेट रखा. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए थे कि तभी मैच को बीच में रोक दिया गया क्योंकि धूप बड़ी अच्छी निकली थी.
जी हां, बारिश की वज़ह से नहीं धूप की वजह से मैच बाधित हुआ है.
बात ये है कि आसमान में सूरज वहां खड़ा हो गया जहां से उसकी किरण बल्लेबाज़ की आंखों पर पड़ने लगी, जिससे उसे गेंद को देखने में परेशानी होने लगी. इस परेशानी को देखते हुए मैच को कुछ देर के लिए बीच में रोक दिया गया.
फ़ील्ड अंपायर Shaun Haig ने स्थिति को समझाते हुए कहा, ‘सूरज की रौशनी बल्लेबाज़ के ठीक आंखों पर पड़ रही थी इसलिए सुरक्षा के लिहाज़ से खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया. मैंने अपने 14 साल के करियर में ऐसा पहली बार देखा है. अच्छी ख़बर ये है कि हमारे पास अभी भी अतिरिक्त 30 मिनट हैं.’
ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही क्रिकेट की पिच सामान्यत: उत्तर-दक्षिण दिशा में बनाई जाती है. लेकिन McLean Park में पिच पूरब-पश्चिम दिशा में बनाई गई है.
क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले के अनुसार, वो भी क्रिकेट में ऐसी स्थिति पहली बार देख रहे हैं.