इंग्लैंड की क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे पर आ रही है. भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फ़रवरी से लेकर 28 मार्च तक 4 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 टी-20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ का आगाज़ 5 फ़रवरी को चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा.
ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारत को अब एक और मज़बूत टीम इंग्लैंड से अपने घर में भिड़ना है. ऐसे में टीम इंडिया की नज़र सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने पर होगी. इस दौरान टीम इंडिया अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के बिना ही उतरना होगा.
इस बीच बीसीसीआई ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. विराट के कप्तानी में इस बार टीम इंडिया के पास इंग्लैंड दौरे पर हुई पिछली हार का बदला लेना का मौका भी होगा.
भारतीय टीम इस प्रकार से है-
विराट कोहली (कप्तान)
स्टैंडबाय प्लेयर्स: केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम और राहुल चाहर.
बीसीसीआई जल्द ही बाकी 2 टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए भी टीम की घोषणा कर सकती है.