2 जुलाई को बर्मिंघम में भारत-बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 40वां मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच दर्शकों के लिये काफ़ी दिलचस्प रहा. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और विपक्षी टीम के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा और भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया. बर्मिंघम के मैदान में इंडिया को सपोर्ट करने काफ़ी दर्शक पहुंचे हुए थे, लेकिन दर्शकों की इस भीड़ में सबकी नज़र 87 वर्षाय चारुलता पटेल पर थी.  

मैच के दौरान ये 87 वर्षीय ये दादी विराट की विराट टीम को प्रोत्साहित करने के लिये लगातार भोंपू बजाये जा रही थीं. इस उम्र में उनका इतना जोशिला रूप देख कर सिर्फ़ टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि दुनिया हैरान है. जीत के बाद भारतीय टीम को प्रोत्साहित कर रहीं दादी से पूरी टीम मिलने भी पहुंची और उनका आशीर्वाद लिया. 

युवाओं में जोश भरने के लिये विराट फ़ैंन की ये तस्वीरें ही काफ़ी हैं: 

1. एक भावनात्मक तस्वीर.  

2. अम्मा का जोश और मैच दोनों ही दिलचस्प हैं.  

3. एक फ़ैन के लिये इससे बड़ा तोहफ़ा क्या हो सकता है.  

4. ये क्रिकेट की दीवानगी है.  

5. किसी चीज़ के प्रति लगन हो, तो उम्न नहीं देखते.  

6. प्यार आ गया इस पर. 

7. अम्माजी रोहित से मिल कर काफ़ी ख़ुश हैं.  

8. अगर कभी आलस आये, तो ये तस्वीर देख लेना.  

9. अम्माजी सबको भावुक कर गईं.  

10. दोनों की गपशप देख कर दिल ख़ुश हो गया. 

11. ये पल! 

एक सच्चे Fan का प्यार यही होता है. वैसे, अम्माजी एक बात तो बता दो कि इस एनर्जी का राज़ क्या है?