नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के भारतीय टीम की घोषणा BCCI ने कर दी है. कल वीडियो कॉन्फ़्रेंस में चयन समिति ने T20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट मैच के लिए चुने गए खिलाड़ियों की घोषणा की. क्रिकेट के तीनों प्रारूप में टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में रहेगी. वहीं सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को चोट के चलते इस दौरे के लिए चुना नहीं गया है.

jagran

27 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम को तीन T20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलनी है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उप-कप्तानी का ज़िम्मा के. एल. राहुल को दिया गया है. मेडिकल टीम चोटिल रोहित शर्मा और इशांत शर्मा पर नज़र बनाए रखेगी.

jantakareporter

टीम में आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है. एकमात्र चौंकाने वाला नाम वरुण चक्रवर्ती का है. उनके अलावा संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है. 

वनडे टीम

dnaindia

विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, के.एल. राहुल(उप कप्तान), हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी.

T20 टीम

indianexpress

विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर.

टेस्ट टीम

deccanchronicle

विराट कोहली(कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, के.एल. राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा , ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो. सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी.

इसके अलावा 4 अतिरिक्त गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे.