कोरोना वायरस के चलते इस साल ‘ओलंपिक 2020’ समेत दुनियाभर के कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो चुके हैं. अब इस लिस्ट में Wimbledon Championships का नाम भी शामिल हो गया है. ये टूर्नामेंट अब अगले साल ’28 जून से 11 जुलाई’ तक खेला है.

बीते बुधवार ऑल इंग्लैंड क्लब ने कोरोनो वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए ‘Wimbledon Championships’ को इस साल के लिए रद्द करने का फ़ैसला किया है. ये टूर्नामेंट इस साल 29 जून से 12 जुलाई तक खेला जाना था.

इस पहले भी प्रथम विश्व युद्ध (1915-1918) और द्वितीय विश्व युद्ध (1940-1945) के बीच Wimbledon Championships को रद्द किया गया था. इस टूर्नामेंट की शुरुआत सन 1877 हुई थी.

Association of Tennis Professionals (ATP), Women’s Tennis Association (WTA) और International Tennis Federation ने मिलकर ये फैसला लिया है. इन तमाम टेनिस Associations ने मिलकर इस साल होने वाले सभी बड़े टेनिस टूर्नामेंट्स या तो रद्द कर दिए हैं या फिर इनकी डेट बढ़ाकर आगे कर दी है.

बीते बुधवार को ‘यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन’ ने जानकारी दी कि टेनिस का सबसे पॉपुलर इवेंट ‘यूएस ओपन’ इस साल न्यूयॉर्क के ‘बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर’ में 24 अगस्त से खेला जायेगा. इसी कड़ी में ’24 मई से 7 जून’ के बीच खेला जाने वाला ‘फ़्रेंच ओपन’ अब इस साल ’20 सितंबर से 4 अक्टूबर’ के बीच खेला जायेगा.

इन इवेंट्स की डेट बढ़ाई गयी है आगे

इसके अलावा क्रिकेट की बात करें तो फ़िलहाल कोरोना वायरस के चलते सभी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज़, श्रीलंका और इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट मैच भी स्थगित कर दिए गये हैं.