कोरोना वायरस के चलते इस साल ‘ओलंपिक 2020’ समेत दुनियाभर के कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो चुके हैं. अब इस लिस्ट में Wimbledon Championships का नाम भी शामिल हो गया है. ये टूर्नामेंट अब अगले साल ’28 जून से 11 जुलाई’ तक खेला है. 

ndtv

बीते बुधवार ऑल इंग्लैंड क्लब ने कोरोनो वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए ‘Wimbledon Championships’ को इस साल के लिए रद्द करने का फ़ैसला किया है. ये टूर्नामेंट इस साल 29 जून से 12 जुलाई तक खेला जाना था. 

telegraph

इस पहले भी प्रथम विश्व युद्ध (1915-1918) और द्वितीय विश्व युद्ध (1940-1945) के बीच Wimbledon Championships को रद्द किया गया था. इस टूर्नामेंट की शुरुआत सन 1877 हुई थी. 

essentiallysports

Association of Tennis Professionals (ATP), Women’s Tennis Association (WTA) और International Tennis Federation ने मिलकर ये फैसला लिया है. इन तमाम टेनिस Associations ने मिलकर इस साल होने वाले सभी बड़े टेनिस टूर्नामेंट्स या तो रद्द कर दिए हैं या फिर इनकी डेट बढ़ाकर आगे कर दी है. 

telegraph

बीते बुधवार को ‘यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन’ ने जानकारी दी कि टेनिस का सबसे पॉपुलर इवेंट ‘यूएस ओपन’ इस साल न्यूयॉर्क के ‘बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर’ में 24 अगस्त से खेला जायेगा. इसी कड़ी में ’24 मई से 7 जून’ के बीच खेला जाने वाला ‘फ़्रेंच ओपन’ अब इस साल ’20 सितंबर से 4 अक्टूबर’ के बीच खेला जायेगा. 

tennisworldusa

इन इवेंट्स की डेट बढ़ाई गयी है आगे

‘यूएस ओपन’ और ‘फ़्रेंच ओपन’ के अलावा इस लिस्ट में आईपीएल 13, फ़ुटबाल लीग, एनबीए, थॉमस एंड उबेर कप, स्नूकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप, FIH हॉकी प्रो लीग, बेसबॉल लीग, बोस्टन मैराथन, टोक्यो मैराथन, चायनीज़ ग्रैंड प्रिक्स, बहरीन ग्रैंड प्रिक्स, अफ़्रीकी नेशंस फ़ुटबाल चैम्पियनशिप जैसे कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की डेट आगे बढ़ा दी गयी है.  

indiatoday

इसके अलावा क्रिकेट की बात करें तो फ़िलहाल कोरोना वायरस के चलते सभी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज़, श्रीलंका और इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट मैच भी स्थगित कर दिए गये हैं.