भारत साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' फ़ाइनल में भले ही ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, लेकिन ये टीम इंडिया के लिए एक मनोवैज्ञानिक जीत थी. साल 2003 का 'वर्ल्ड कप' कई मायनों में भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया सवेरा लेकर आया. इस दौरान भारत को युवराज सिंह, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, महेंद्र सिंह धोनी और इरफ़ान पठान जैसे कई युवा खिलाड़ी मिले, जिन्होंने आगे चलकर दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया.
cricketworldcup साल 2003 'वर्ल्ड कप' शुरू होने से पहले जिस भारतीय टीम को क्रिकेट एक्सपर्ट विदेशी धरती पर कमज़ोर टीम मान रहे थे. सौरव गांगुली के नेतृत्व में वही टीम ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर बाकी सभी टीमों को मात देकर 20 साल बाद फ़ाइनल में पहुंची थी.
sportskeeda तो चलिए आज हम आपके लिए साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आये हैं जिनका आपको सही जवाब देना है-
1- साल 2003 का 'वर्ल्ड कप' किस देश में खेला गया था? via indiatoday भारत
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ़्रीका
2- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' का पहला मैच किन दो देशों के बीच खेला गया था? via kyrosports इंडिया-पाकिस्तान
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया
श्रीलंका-न्यूज़ीलैंड
वेस्टइंडीज़-साउथ अफ़्रीका
3- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में कितने देशों ने हिस्सा लिया था? via indiasopinion 4- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में भारत ने अपना पहला मैच किस देश से खेला था? via india पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज़
नीदरलैंड
5- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में सबसे अधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाए थे? via scroll सचिन तेंदुलकर
सनथ जयसूर्या
रिकी पोंटिंग
लांस क्लूज़नर
6- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में सबसे अधिक विकेट किस गेंदबाज़ ने लिए थे? via espncricinfo ग्लेन मैक्ग्राथ
ज़हीर ख़ान
चामिंडा वास
वसीम अकरम
7- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस खिलाड़ी ने पहला शतक लगाया था? via twitter सचिन तेंदुलकर
क्रेग विशार्ट
रिकी पोंटिंग
ग्रीम स्मिथ
8- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में 5 विकेट हासिल करने वाला पहला गेंदबाज़ कौन था? via cricket मुथैया मुरलीधरन
वसीम अकरम
जवागल श्रीनाथ
चामिंडा वास
9- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में भारत की ओर किस खिलाड़ी ने पहला शतक लगाया था? via espncricinfo सचिन तेंदुलकर
वीरेंदर सहवाग
सौरव गांगुली
युवराज सिंह
10- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस भारतीय गेंदबाज़ ने सबसे अधिक विकेट चटकाए थे? via espncricinfo जवागल श्रीनाथ
ज़हीर ख़ान
अनिल कुंबले
हरभजन सिंह
11- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस खिलाड़ी ने 67 गेंदों पर सबसे तेज़ शतक लगाया था? via cricket शाहिद अफ़रीदी
एडम गिलक्रिस्ट
जॉन डेविसन
वीरेंदर सहवाग
12- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस देश की टीम मात्र 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी? via espncricinfo श्रीलंका
केन्या
कनाडा
पाकिस्तान
13- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस बल्लेबाज़ ने 23 गेंदों पर सबसे तेज़ 50 रन बनाए थे? via espncricinfo शाहिद अफ़रीदी
सचिन तेंदुलकर
ब्रायन लारा
सनथ जयसूर्या
14- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में कितने गेंदबाज़ों ने हैट्रिक ली थी? via indiatvnews 15- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' सेमीफ़ाइनल में भारत ने किस टीम को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी? via cricket केन्या
पाकिस्तान
न्यूज़ीलैंड
साउथ अफ़्रीका
16- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' कौन खिलाड़ी बना था? via crictracker लांस क्लूज़नर
सचिन तेंदुलकर
चामिंडा वास
ब्रेट ली
17- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' के दौरान किस खिलाड़ी का ड्रग्स टेस्ट पॉज़िटिव आया था? via cricket शोएब अख़्तर
सनथ जयसूर्या
शेन वॉर्न
जेम्स एंडरसन
18- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' फ़ाइनल में भारत किस देश से हारा था? via indiatoday इंग्लैंड
श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंड