भारत साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' फ़ाइनल में भले ही ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, लेकिन ये टीम इंडिया के लिए एक मनोवैज्ञानिक जीत थी. साल 2003 का 'वर्ल्ड कप' कई मायनों में भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया सवेरा लेकर आया. इस दौरान भारत को युवराज सिंह, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, महेंद्र सिंह धोनी और इरफ़ान पठान जैसे कई युवा खिलाड़ी मिले, जिन्होंने आगे चलकर दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया.

cricketworldcup

साल 2003 'वर्ल्ड कप' शुरू होने से पहले जिस भारतीय टीम को क्रिकेट एक्सपर्ट विदेशी धरती पर कमज़ोर टीम मान रहे थे. सौरव गांगुली के नेतृत्व में वही टीम ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर बाकी सभी टीमों को मात देकर 20 साल बाद फ़ाइनल में पहुंची थी.

sportskeeda

तो चलिए आज हम आपके लिए साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आये हैं जिनका आपको सही जवाब देना है- 

1- साल 2003 का 'वर्ल्ड कप' किस देश में खेला गया था? 

[object Object]
via indiatoday

2- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' का पहला मैच किन दो देशों के बीच खेला गया था? 

[object Object]
via kyrosports

3- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में कितने देशों ने हिस्सा लिया था? 

[object Object]
via indiasopinion

4- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में भारत ने अपना पहला मैच किस देश से खेला था? 

[object Object]
via india

5- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में सबसे अधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाए थे? 

[object Object]
via scroll

6- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में सबसे अधिक विकेट किस गेंदबाज़ ने लिए थे? 

[object Object]
via espncricinfo

7- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस खिलाड़ी ने पहला शतक लगाया था? 

[object Object]
via twitter

8- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में 5 विकेट हासिल करने वाला पहला गेंदबाज़ कौन था? 

[object Object]
via cricket

9- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में भारत की ओर किस खिलाड़ी ने पहला शतक लगाया था? 

[object Object]
via espncricinfo

10- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस भारतीय गेंदबाज़ ने सबसे अधिक विकेट चटकाए थे? 

[object Object]
via espncricinfo

11- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस खिलाड़ी ने 67 गेंदों पर सबसे तेज़ शतक लगाया था? 

[object Object]
via cricket

12- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस देश की टीम मात्र 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी? 

[object Object]
via espncricinfo

13- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में किस बल्लेबाज़ ने 23 गेंदों पर सबसे तेज़ 50 रन बनाए थे? 

[object Object]
via espncricinfo

14- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में कितने गेंदबाज़ों ने हैट्रिक ली थी? 

[object Object]
via indiatvnews

15- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' सेमीफ़ाइनल में भारत ने किस टीम को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी? 

[object Object]
via cricket

16- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' में 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' कौन खिलाड़ी बना था? 

[object Object],[object Object]
via crictracker

17- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' के दौरान किस खिलाड़ी का ड्रग्स टेस्ट पॉज़िटिव आया था? 

[object Object]
via cricket

18- साल 2003 के 'वर्ल्ड कप' फ़ाइनल में भारत किस देश से हारा था? 

[object Object]
via indiatoday