WWF का नाम सुनते ही हमें अपने बचपन के वो दिन याद आने लगते हैं जब हम शाम 7:30 बजे का बेसब्री से इंतज़ार करते थे. सारे काम ख़त्म कर बैठ जाते थे टीवी के सामने. पापा के ऑफ़िस से घर आने का टाइम भी यही होता था. हम जैसे-तैसे मम्मी को पहले से ही बता देते थे कि पापा आये तो बोल देना कि थोड़ी देर पहले ही पढ़ाई ख़त्म करके बैठे हैं. फिर दूसरे दिन स्कूल में भी इसी की बातें होती थी. उस वक़्त WWF देखने का जुनून कुछ अलग ही होता था. Star Sports-ESPN पर दिखाई जाने वाली इस फ़ाइट का नाम अब बदलकर WWE हो चुका है. पहले वाली फ़ाइट में मारधाड़ कुछ-कुछ असली सी होती थी. बाद में इसे फ़ाइट की जगह एंटरटेनमेंट कर दिया.
WWF से कई बड़े-बड़े नाम निकलकर आये, जिनके नाम हमें आज भी याद हैं. उन्हीं बड़े नामों में से एक नाम था Big Show. याद है या भूल गए? उनका असली नाम Paul Wight है. वही भारी-भरकम इंसान जिसके रिंग में आते ही सबकी हवा टाइट हो जाया करती थी. वो अब फ़ाइट छोड़ चुके हैं. लेकिन 7 फ़ुट लम्बे और 383lb भारी Big Show अब पहले जैसे नहीं रहे. 46 साल के Big Show इन दिनों वजन कम करने और फ़िट रहने के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं. काफी समय बाद Big Show की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं. जिसमे वो पहले से काफ़ी फ़िट नज़र आ रहे हैं. उनकी जी तोड़ मेहनत को देखकर तो यही लग रहा है कि वो ज़ल्द ही रिंग में उतरने वाले हैं और सबकी छुट्टी करने वाले हैं.
1. आप भी देखिये Big Show का ये वीडियो.
Big Show की इन तस्वीरों को देखकर उनके फ़ैन सोशल मीडिया पर उनको Wrestlemania 34 में आने का आग्रह कर रहे हैं
2. अपने Muscles की आज़माइश करते Big Show.
3. ये देखो मेरे Abs, दिख रहे हैं न बिस्किट्स?
4. जिम में समय बिताना मुझे हमेशा अच्छा लगता है.
हम उम्मीद कर रहे हैं कि Big Show इस नए लुक के साथ ज़ल्द ही रिंग में दिखाई देंगे.