‘बूम-बूम अफ़रीदी’ के नाम से मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी को कौन नहीं जनता. पाकिस्तान में लाला के नाम से मशहूर अफ़रीदी मैदान पर जितने अपने छक्कों के लिए जाने जाते हैं, मैदान के बाहर उतने ही अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं.
अफ़रीदी जब भी मैदान पर खेलने आते थे, स्टेडियम में बूम-बूम अफ़रीदी की आवाज़ें गूंजने लगती थीं. पर क्या आपने कभी सोचा कि अफ़रीदी को ये नाम किसने दिया?
चलिए आज हम इसी बात का खुलासा कर रहे हैं-
हाल ही में अफ़रीदी अपने ट्विटर पेज #AskLala Session के दौरान अपने फ़ैंस के सवालों के जवाब देते नज़र आये. इस दौरान एक फ़ैन ने उनसे सवाल किया कि आपको ‘बूम-बूम’ नाम किसने दिया?
All set for the #AskLala session that is to begin in 5minutes from now at 1030PM PST. The questions thatvare interesting enough for me, I’ll personally be send them this signed #HopeNotOut T-Shirt by @SAFoundationN – Let the Questions begin. pic.twitter.com/icO1wvOn2k
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 26, 2018
#AskLala who gave you the title #BoomBoom🔥🔥🔥🔥🔥
— Talha Attique🔥 (@Ch_Talha10) August 26, 2018
Ravi Shastri
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 26, 2018
इस पर अफ़रीदी का जवाब था रवि शास्त्री… हाल ही में उनसे कनाडा में मुलाक़ात हुई थी, हमने साथ में कुछ समय बिताया, वो एक बेहतरीन इंसान है.
इसके बाद उनके फ़ैंस इसको लेकर अपने-अपने ज़वाब देने लगे. एक फ़ैंन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नज़ीर का हवाला देते हुए कहा कि ये नाम डीन जोंस ने दिया है, लेकिन अधिकतर लोगों का जवाब रवि शास्त्री ही था.
एक फ़ैन ने लिखा जब अफ़रीदी ने साल 2005 में भारत के ख़िलाफ़ 45 गेंदों में शतक लगाया था, उस वक़्त रवि शास्त्री ने उनको ये नाम दिया था.
रवि शास्त्री ने उनको ये नाम उनके लंबे-लंबे छक्कों की वजह से दिया था. इसके बाद तो ये नाम इतना मशहूर हो गया कि अफ़रीदी के बल्ले, ग्लब्ज़ और पैड पर भी यही नाम दिखने लगा.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और आतिशी बल्लेबाज़ अफ़रीदी ने 398 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 351 छक्के और 99 T-20 मैचों में 73 छक्के लगाए थे.