आईपीएल का अगला सीज़न मार्च 2020 के आख़िर में शुरू होगा. लेकिन उससे पहले ही अगले सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. इस टी-20 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली 8 Franchises ने शुक्रवार को उनके द्वारा रिटेन और रिलीज़ किए खिलाड़ियों की सूची जारी की है.

news18

आईपीएल-2019 में हर Franchise के पास खिलाड़ियों को ख़रीदने के लिए 82 करोड़ रुपए का सैलरी कप था. मगर इस बार उनके पास नीलामी में खिलाड़ियों को ख़रीदने के लिए 85 करोड़ रुपये होंगे. 

आईपीएल के अगले सीज़न के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी. उससे पहले एक नज़र उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर डाल लेते हैं, जिनकी क़िस्मत का फ़ैसला पहले ही Franchises कर चुकी हैं. 

sportsmonks

ये हैं वो खिलाड़ी जिन्हें रिलीज़ किया गया है:

मुंबई इंडियंस: एडम मिलने, एलजारी जोसेफ़, बरिंदर सरण, बेन कटिंग, ब्यूरन हेंड्रिक्स, इविन लुईस, जेसन बेहरेनडाफ़, पंकज जायसवाल, रसिक धर, युवराज सिंह. 

चेन्नई सुपर किंग्स: चैतन्य बिश्नोई, डेविड विली, ध्रुव शौरी, मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, स्कॉट.

कोलकाता नाइट राइडर्स: रॉबिन उथप्पा, क्रिस लीन, निखिल नायक, करियप्पा, जो डेनली, एनरिच नॉरतेज, पीयूष चावला, कार्लोस ब्रेथवेट, पृथ्वीराज, मैथ्यू केली, एस मुंडे.  

सनराइजर्स हैदराबाद: यूसुफ पठान, मार्टिन गप्टिल, शाकिब अल हसन, दीपक हुडा, रिकी भुई.

sportstar

दिल्ली कैपिटल्स: अंकुश बैस, मनजोत कालरा, बी अयप्पा, क्रिस मॉरिस, कॉलिन इंग्राम, कॉलिन मुनरो, हनुमा विहारी, जलज सक्सेना, नाथू सिंह.

किंग्स इलेवन पंजाब: अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाइ, डेविड मिलर, हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरन, वरुण चक्रवर्ती. 

राजस्थान रॉयल्स: आर्यमन बिड़ला, जयदेव उनादकट, लियाम लिविंगस्टोन, एशटन टर्नर, ईश सोढ़ी, ओशेन थॉमस, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, शुभम रंजने, स्टूअर्ट बिन्नी, सुधेशन मिधुन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: अक्सदीप नाथ, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, नैथन कुल्टर नाइल, मिलिंद कुमार, प्रयास, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, कुलवंत कजरोलिया, मार्कस स्टॉइनिस, शिमरोन हेटमायर, टिम साउदी.

sportstar

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में राजस्थान रॉयल्स से अजिंक्या रहाणे और किंग्स इलेवन पंजाब से आर. अश्विन को शामिल किया है. ग़ौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी से पहले सबसे अधिक 12 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अगले सीज़न के लिए सबसे कम 5 खिलाड़ियों को नीलामी से पहले छोड़ा है.

stuff

कल के ट्रेड-ऑफ़ इवेंट के बाद प्रत्येक टीम के पास अब इतनी राशि बची है:

1. चेन्नई सुपर किंग्स – 14.60 करोड़ रुपये 

2. मुंबई इंडियंस – 13.05 करोड़ रुपये 

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 27.90 करोड़ रुपये 

4. सनराइजर्स हैदराबाद – 17.00 करोड़ रुपये 

5. कोलकाता नाइट राइडर्स – 35.65 करोड़ रुपये 

6. दिल्ली कैपिटल्स – 27.85 करोड़ रुपये 

7. किंग्स इलेवन पंजाब – 42.70 करोड़ रुपये 

8. राजस्थान रॉयल्स – 28.90 करोड़ रुपये

नोट: चूंकि खिलाड़ियों की ट्रेंडिंग प्रक्रिया जारी है. इसलिए दी गई जानकारी में बदलाव हो सकता है. 

Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.