सचिन तेंदुलकर को भारत में क्रिकेट की दीवानगी को चरम पर ले जाने का श्रेय दिया जा सकता है. सचिन के फ़ैंस के लिए उन्हें खेलते देखना किसी एडिक्शन से कम नहीं था. शतकों का शतक लगा चुके तेंदुलकर अपने फ़ैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं लेकिन शायद उन्होंने भी सचिन की इन दुर्लभ तस्वीरों को नहीं देखा होगा. उनकी ज़िंदगी के महत्वपूर्ण क्षणों को इन तस्वीरों में सिलेसिलेवार तरीके से देखा जा सकता है.