भारत में क्रिकेट को अन्य खेलो के मुक़ाबले काफ़ी महत्व दिया जाता है, लेकिन देश के कई खिलाडी अन्य खेलों में भी देश का नाम रौशन कर रहे हैं. बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस, रेसलिंग समेत कई ऐसे खेल हैं, जिनमें भारतीय खिलाड़ियों का इंटरनेशनल लेवल पर बोलबाला रहा है. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक The Great Khali भी हैं. दिलीप सिंह उर्फ़ द ग्रेट खली WWE में खेलने वाले देश के पहले खिलाड़ी थे. साल 2006 में WWE Universe में डेब्यू करने वाले खली साल 2007 में World Heavyweight Champion बने थे. हालांकि, खली अब WWE से रिटायरमेंट ले चुके हैं.

ये भी पढ़िए: ये हैं भारत के वो 10 रेसलर्स, जिन्होंने WWE के मंच पर गाड़े हैं सफ़लता के झंडे

wwe.com

द ग्रेट खली (The Great Khali) एक दौर में WWE के सबसे ख़तरनाक रेसलर हुआ करते थे. रेसलिंग की दुनिया में उन्होंने खूब नाम कमाया है. वो अपने समय में अंडरटेकर, बतिस्ता और केन जैसे दिग्गजों को हरा चुके हैं. द ग्रेट खली WWE में अपने Vise Grip (दो हाथ वाला पंजा पकड़) के लिए काफ़ी मशहूर थे. लेकिन खली की ये ताकत एक बार एक युवा रेसलर की मौत का कारण बन गई थी. इसके बाद खली को WWE कांट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था.

sw.gov

बात साल 2001 की है. रेसलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ब्रायन ओंग (Brian Ong) नाम का एक युवा रेसलर द ग्रेट खली के साथ रिंग में ट्रेनिंग कर रहा था. ब्रायन उस समय काफ़ी कम उम्र के थे और खली ने भी WWE में डेब्यू नहीं किया था. ट्रेनिंग के दौरान रिंग में जब खली ने ब्रायन को दो बार घुमाने के बाद छोड़ा तो उनका सिर मैट पर जा लगा और ब्रायन बेहोश हो गया.

Prowrestlingstories

ये भी पढ़िए: WWE Wrestlers Net Worth: 90s के 10 सबसे पॉपुलर WWE रेसलर्स, जानिये आज कितनी है इनकी नेटवर्थ

ब्रायन ओंग के बेहोश होने की ख़बर जब WWE की मेडिकल टीम के पास पहुंची तो वो उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गये. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने ब्रायन को मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक हादसे से खली बेहद परेशान थे. इसके बाद WWE ने एक्शन लेते हुए खली से कॉन्ट्रेक्ट वापस ले लिया और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा.

rvcj

इस मामले में कोर्ट ने पाया कि ये घटना जानबूझकर नहीं, बल्कि एक एक्सीडेंट था. बावजूद इसके कोर्ट ने एक्शन लेते हुए The Great Khali पर 13 लाख रुपये का जुर्माना ठोका था. इसके बाद खली को कुछ समय के लिए रेसलिंग की दुनिया से दूर भी रहना पड़ा था.

ये भी पढ़िए: ‘द रॉक’ समेत ये 10 WWE रेसलर्स भी दिखा चुके हैं हॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा