इन दिनों दुनियाभर में FIFA वर्ल्ड कप की धूम मची हुई है. जहां देखो रोनाल्डो, मेसी, नेमार, सुआरेज़ और पोग्बा जैसे स्टार खिलाड़ियों की ही चर्चा हो रही है. फ़ुटबॉल लवर्स भला अपने पसंदीदा खिलाड़ी को कैसे भूल सकते हैं. भले ही भारतीय टीम FIFA वर्ल्ड कप के लिए क़्वालिफ़ाई न कर पाई हो. लेकिन क्रिकेट प्रेमी इस देश में फ़ुटबॉल के भी करोड़ों फ़ैन हैं. अभी तक हुए मैचों में फ़ैंस को हर दिन कई बड़े उलटफ़ेर देखने को मिल रहे हैं. पिछली बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. 3 मैचों में से जर्मनी सिर्फ़ 1 मैच ही जीत पाई बाकि 2 मैचों में उसे करारी हार झेलनी पड़ी. फ़ुटबॉल में ऐसे उलटफ़ेर तो चलते ही रहते हैं. लेकिन जो आख़िर तक लड़ेगा वही चैंपियन बनेगा.
ये तो हो गई बात FIFA वर्ल्ड कप 2018 की. लेकिन आज हम आपके लिए फ़ुटबॉल इतिहास के कुछ ऐसे रोचक आंकड़े लेकर आये हैं. जो आपके लिए एकदम नए होंगे. चलिए अब सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं. आज से करीब 88 साल पहले सन 1930 में पहली बार FIFA वर्ल्ड कप खेला गया था. पहले वर्ल्ड कप में सिर्फ़ 13 टीमों ने ही भाग लिया था. फ़ाइनल मुक़ाबले में उरग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर FIFA वर्ल्ड कप जीता था.
अब तक FIFA वर्ल्ड कप कुल 20 बार खेला जा चुका है. ब्राज़ील, जर्मनी, उरग्वे, अर्जेंटीना, इटली, इंग्लैंड, फ़्रांस और स्पेन. ये हैं वो आठ टीमें, जो अब तक वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं. ब्राज़ील सबसे ज़्यादा पांच बार, जर्मनी और इटली चार बार, उरग्वे और अर्जेंटीना दो बार, जबकि इंग्लैंड, फ़्रांस और स्पेन एक-एक बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं.
आईये जानते हैं अब तक किस टीम ने कितने साल के अंतराल के बाद FIFA वर्ल्ड कप जीता है-
1. ब्राज़ील
ब्राज़ील ने सबसे ज़्यादा पांच बार FIFA वर्ल्ड कप जीता है. ब्राज़ील पहली बार 1958 में FIFA वर्ल्ड चैंपियन बना था. उसके बाद लगातार दूसरी बार 1962 जबकि 1970 में तीसरी बार ब्राज़ील फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता बना. लेकिन चौथी बार विजेता बनने में उसे पूरे 24 साल लग गए. ब्राज़ील ने साल 1994 में चौथी बार जबकि पांचवी और आख़िरी बार साल 2002 में FIFA वर्ल्ड चैंपियन बना था.
2. जर्मनी
जर्मनी 4 बार FIFA वर्ल्ड कप जीत चुका है. जर्मनी एकमात्र ऐसा देश है जिसने सबसे ज़्यादा 8 बार FIFA वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेला है. जर्मनी (वेस्ट जर्मनी) पहली बार 1954 में FIFA वर्ल्ड चैंपियन बना था. जबकि दूसरा ख़िताब जीतने में उसे 20 साल लग गए. तीसरी बार चैंपियन बनने में 16 साल जबकि चौथी बार चैंपियन बनने में जर्मनी को पूरे 24 साल लग गए थे. आख़िरी बार साल 2014 में जर्मनी विश्व विजेता बना था.
3. इटली
इटली भी 4 बार FIFA वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है. इटली पहली बार साल 1934 में FIFA चैंपियन बना था. 1938 में लगातार दूसरी बार चैंपियन बना. जबकि तीसरी बार ख़िताब जीतने में इटली को पूरे 44 साल लग गए. इतने लंबे अंतराल के बाद FIFA चैंपियन बनने वाली इटली पहली टीम है. इटली चौथी बार साल 2006 में 24 साल बाद एक बार फिर चैंपियन बना था.
4. उरग्वे
साल 1930 में खेले गए पहले FIFA वर्ल्ड कप का ख़िताब उरग्वे ने जीता था. उसके बाद 1950 में पूरे 20 साल बाद ख़िताब जीता था. साल 1950 से अब तक उरग्वे एक बार भी FIFA वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में नहीं पहुंचा है. क्या उरग्वे इस बार चैंपियन बनकर पिछले 68 सालों का रिकॉर्ड तोड़ पायेगा?
5. अर्जेंटीना
अर्जेंटीना साल 1930 में खेले गए पहले FIFA वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में उरग्वे से हार गया था. जबकि साल 1978 में 48 साल के बाद अर्जेंटीना FIFA वर्ल्ड चैंपियन बना था. फिर 1986 में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बना. जबकि साल 2014 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अर्जेंटीना को जर्मनी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
6. इंग्लैंड
इंग्लैंड अब तक एकमात्र साल 1966 FIFA वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेला था और जर्मनी को हराकर पहली बार FIFA वर्ल्ड चैंपियन बना था. साल 1966 से अब तक 52 साल बीत चुके हैं इंग्लैंड टीम आज भी एक अदद फ़ाइनल की राह देख रही है.
7. फ़्रांस
फ़्रांस साल 1998 में पहली बार FIFA वर्ल्ड चैंपियन बना था. फ़्रांस ने फ़ाइनल में उस समय की सबसे मज़बूत टीम ब्राज़ील को हराकर अपना पहला FIFA ख़िताब जीता था.
8. स्पेन
स्पेन साल 2010 में पहली बार FIFA वर्ल्ड चैंपियन बना था. स्पेन ने फ़ाइनल में नीदरलैंड को 1-0 से हराया था.
नीदरलैंड FIFA वर्ल्ड कप इतिहास की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने 3 बार वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेला है. लेकिन एक बार भी उसे जीत नसीब नहीं हुई.