Forbes की 2021 की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में टॉप पर जिसका नाम है, वो है Conor McGregor. एक साल में 180 मिलियन डॉलर्स की कमाई करने वाले McGregor पेशे से बॉक्सर और MMA (Mixed Martial Art) फ़ाइटर हैं.

sportskeeda.com

ग़ौरतलब है कि Ultimate Fighting Championship (UFC) MMA बॉक्सिंग मैच आयोजित करती है, और आयरिश मूल के McGregor रिंग के स्टार खिलाड़ी हैं.  

twitter.com/TheNotoriousMMA

दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट की ज़िंदगी कितनी शानदार हैं, चलिए आपको बताते हैं:   

कारें – Conor McGregor के सभी कारों की कुल क़ीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है.

1. Rolls Royce

McGregor के पास एक नहीं, बल्कि दो-दो Rolls Royce कार है. जी, आपने ठीक सुना. एक Rolls Royce कार तो Rolls Royce कंपनी ने McGregor को गिफ़्ट किया था, वो भी Customization के साथ (Rolls Royce Ghost,2016). बाद में McGregor ने Rolls Royce Drophead Coupe ख़रीदा.    

gqindia.com

2.  BMW i8 और McLaren 650s

Conor McGregor के कलेक्शन में BMW i8 और McLaren 650s जैसी सुपरफ़ास्ट कारें भी शामिल हैं. अपरबपतियों वाली लाइफ़स्टाइल जीने और इंस्टाग्राम पर उसे दिखाने में वो बिल्कुल नहीं कतराते हैं. 

gqindia.com

3. Cadillac Escalade

अमेरिका में Status Symbol माने जाने वाली Cadillac Escalade भी उनके गेराज की शोभा बढ़ाती है. सुबह-सुबह साइकिल से सैर करते वक़्त ये कार अक्सर उनके पीछे चलती हुए दिखाई देती है.  

gqindia.com

4.  Lamborghini Aventador सहित 3 Lamborghini कार 

McGregor के पास 3 सुपर लक्ज़री Lamborghini कार है. उन्होंने अपनी Lamborghini Aventador को नाम ‘The Mutant’  रखा है.  Lamborghini Urus और  Huracan Avio के मालिक का शौक़ सिर्फ़ कारों तक सीमित नहीं है. 

gqindia.com

Lamborghini Tecnomar Yacht

दुनिया में अबतक केवल 63 Lamborghini Tecnomar Yacht बनाये गए हैं. इनमें से 12वां Yatch Conor McGregor ने ख़रीदा है. ये स्पोर्ट्स Yatch 63 फ़ीट लंबा है और इसकी क़ीमत 3 मिलियन डॉलर है. आपको बता दें की ये उनकी एकमात्र Yatch नहीं है. 

Lamborghini Tecnomar से पहले, McGregor ने Prestige 750 Yatch ख़रीदा था जिसमें 4 लक्ज़री केबिन थे और 24 Knots की स्पीड थी. 

McGregor के पास पहले एक नाव थी, जिसका नाम उन्होंने ‘The 188’ रखा था. इस नाम के पीछे कारण ये था कि MMA बॉक्सर बनने से पहले उन्हें हर हफ़्ते 188 यूरो Social Welfare के रूप में मिलते थे.

gqindia.com

आलिशान बंगले 

McGregor ने 2019 में इस शानदार हवेली को $2 मिलियन में ख़रीदा था. आजकल यही उनका घर है. आयरलैंड में स्थित इस बंगले में पांच बेडरूम, छह बाथरूम, एक लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, किचन और गेम रूम है.   

ये भी पढ़ें: इंटरनेट का पहिया पीछे घुमा कर लाए हैं इतिहास की 18 ग़ज़ब मगर भूली-बिसरी तस्वीरें 

 छुट्टियां बिताने के लिए Marbella (स्पेन) और लास वेगास (अमेरिका) में बंगला 

आयरलैंड में अपने आलिशान घर के अलावा, Conor McGregor के पास दो हॉलिडे होम भी हैं – एक मार्बेला, स्पेन में और एक लास वेगास, अमेरिका में. 5.8 मिलियन डॉलर ख़र्च करके 2018 में उन्होंने मार्बेला में घर ख़रीदा था. दिलचस्प बात ये है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का हॉलिडे होम भी इसके क़रीब है. लास वेगास वाली हवेली भी किसी से कम नहीं है.  

 Conor McGregor की Super Rich लाइफ़स्टाइल देखकर हम यहीं कहेंगे, हे भगवान ज़िंदगी हो तो ऐसी हो. आप क्या सोचते हैं इसके बारे में कमेंट्स सेक्शन में ज़रूर बताइयेगा.