दुनिया की सबसे मशहूर फ़ोर्ब्स मैगजीन ने साल 2020 के लिए दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची जारी की है. टॉप 100 की इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी जगह बनाई है.   

forbes

फ़ेडरर ने रोनाल्डो, मेसी को छोड़ा पीछे

फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट स्विट्ज़रलैंड के टेनिस स्टार रोजर फ़ेडरर 106.3 मिलियन डॉलर (802 करोड़ रुपये) के साथ दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने. पुर्तगाल के मशहूर फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 105 मिलियन डॉलर (793 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर रहे. जबकि अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 104 मिलियन डॉलर (785 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

forbes

इस लिस्ट में ब्राज़ील के युवा फ़ुटबॉल स्टार नेमार जूनियर क़रीब 95.5 मिलियन डॉलर (722 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ चौथे नंबर पर रहे. 

pinterest

कोहली 196 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 66वें नंबर पर काबिज 

भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार चौथे साल फ़ोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप 100 खिलाड़ियों में एकमात्र क्रिकेटर और भारतीय हैं. पिछले साल 189 करोड़ की कमाई के साथ 100वें स्थान पर रहने वाले कोहली इस बार 34वें स्थान की छलांग के साथ 66वें पायदान पर पहुंच गए हैं.इस दौरान उनकी कमाई में 8 करोड़ रुपये का इजाफ़ा हुआ है.

livemint

बता दें कि विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में क़रीब 197 करोड़ रुपये (26 मिलियन डॉलर) की कमाई की है. इनमें से 182 करोड़ (24 मिलियन डॉलर) विज्ञापनों के ज़रिये जबकि 15 करोड़ (2 मिलियन डॉलर) वेतन और जीत की राशि से कमाई है. इससे पहले विराट साल 2018 में 83वें जबकि साल 2017 में 89वें नंबर पर थे.

hindustantimes

फ़ेडरर ने मारी लंबी छलांग  

पिछले साल चौथे स्थान पर रहने वाले 38 वर्षीय फ़ेडरर पहली बार क़रीब 802 करोड़ रुपये (106.3 मिलियन डॉलर) के साथ टॉप पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही फ़ेडरर पिछले 30 साल में फ़ोर्ब्स की सूची में सर्वाधिक कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी भी बन गए हैं. फ़ेडरर क़रीब 802 करोड़ रुपये (106.3 मिलियन डॉलर) के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. इस बार उनकी कमाई में 98 करोड़ का इजाफ़ा हुआ है.

forbes

मेसी खिसके तीसरे स्थान पर 

पिछले साल सर्वाधिक 127 मिलियन डॉलर (959 करोड़ रुपये) की कमाई करने वाले अर्जेंटीना के स्टार फ़ुटबॉलर लियोनल मेसी इस साल 104 मिलियन डॉलर (786 करोड़ रुपये) के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. इस बार उनकी कमाई में 23 मिलियन डॉलर की कमी आयी है.

givemesport

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले साल 109 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थे. इस साल भी वो 105 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.