दुनिया की सबसे मशहूर फ़ोर्ब्स मैगजीन ने साल 2020 के लिए दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची जारी की है. टॉप 100 की इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी जगह बनाई है.
फ़ेडरर ने रोनाल्डो, मेसी को छोड़ा पीछे
इस लिस्ट में ब्राज़ील के युवा फ़ुटबॉल स्टार नेमार जूनियर क़रीब 95.5 मिलियन डॉलर (722 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ चौथे नंबर पर रहे.
कोहली 196 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 66वें नंबर पर काबिज
भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार चौथे साल फ़ोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप 100 खिलाड़ियों में एकमात्र क्रिकेटर और भारतीय हैं. पिछले साल 189 करोड़ की कमाई के साथ 100वें स्थान पर रहने वाले कोहली इस बार 34वें स्थान की छलांग के साथ 66वें पायदान पर पहुंच गए हैं.इस दौरान उनकी कमाई में 8 करोड़ रुपये का इजाफ़ा हुआ है.
बता दें कि विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में क़रीब 197 करोड़ रुपये (26 मिलियन डॉलर) की कमाई की है. इनमें से 182 करोड़ (24 मिलियन डॉलर) विज्ञापनों के ज़रिये जबकि 15 करोड़ (2 मिलियन डॉलर) वेतन और जीत की राशि से कमाई है. इससे पहले विराट साल 2018 में 83वें जबकि साल 2017 में 89वें नंबर पर थे.
फ़ेडरर ने मारी लंबी छलांग
पिछले साल चौथे स्थान पर रहने वाले 38 वर्षीय फ़ेडरर पहली बार क़रीब 802 करोड़ रुपये (106.3 मिलियन डॉलर) के साथ टॉप पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही फ़ेडरर पिछले 30 साल में फ़ोर्ब्स की सूची में सर्वाधिक कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी भी बन गए हैं. फ़ेडरर क़रीब 802 करोड़ रुपये (106.3 मिलियन डॉलर) के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. इस बार उनकी कमाई में 98 करोड़ का इजाफ़ा हुआ है.
मेसी खिसके तीसरे स्थान पर
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले साल 109 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थे. इस साल भी वो 105 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.