हम भारतीयों का क्रिकेट से वही रिश्ता जो ‘चाय का पारले G’ से है. क्रिकेट हमारी रगों में खून की तरह बहता है. गली-मोहल्लों से लेकर मैदान तक आपको क्रिकेट के जानकार मिल जायेंगे. आप ज़रा इसी बात से अंदाज़ा लगाइये कि विराट को कब और किस बॉल पर कैसा शॉट खेलना चाहिए था उसकी थ्योरी भी गली क्रिकेट एक्सपर्ट के पास होती है. भारत में क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजा जाता है, सचिन तेंदुलकर इसका प्रमुख उदहारण हैं.

ये भी पढ़ें- करोड़ों की संपत्ति के मालिक ये 9 भारतीय क्रिकेटर हैं केवल 10वीं या 12वीं पास
1- सुनील गावस्कर

2- कपिल देव

3- सचिन तेंदुलकर

4- राहुल द्रविड़

5- सौरव गांगुली

6- महेंद्र सिंह धोनी

6- महेंद्र सिंह धोनी

7- विराट कोहली

8- वीरेन्द्र सहवाग

9- युवराज सिंह

10- हरभजन सिंह

ये भी पढ़ें- अद्भुत! क्रिकेट इतिहास का एक अनोखा मैच, जब मैदान पर 1 गेंद पर बन गए थे 286 रन
11- रोहित शर्मा

12- शिखर धवन

13- गौतम गंभीर

14- सुरेश रैना

ये भी पढ़ें- 1 मैच जिसमें बने थे 7 शतक, क्यों हो गए न हैरान! हां ये सच है 9 साल पहले ऐसा हुआ था
15- रविंद्र जडेजा

16- जसप्रीत बुमराह

17- हार्दिक पांड्या

आपको कैसी लगी हमारी ये कोशिश?