बीते रविवार को शारजाह में ‘राजस्थान रॉयल्स’ और ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ के बीच आईपीएल का 9वां मैच खेला गया. इस रोमांचक मुक़ाबले में RR ने KXIP को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी.

thehansindia

इस रोमांचक मुक़ाबले में ‘किंग्स एलेवन पंजाब’ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 223 रन बनाये. इस दौरान मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. मयंक ने 50 गेंदों पर 106 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली, जबकि कप्तान केएल राहुल ने भी 69 रनों की अहम पारी खेली.

dnaindia

इसके जवाब में राजस्थान ने 3 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के असली हीरो थे संजू सैमसन और राहुल तेवतिया. सैमसन ने एक बार फिर से धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 85 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली. 

thesportsrush

इस दौरान ‘राजस्थान रॉयल्स’ के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए तेवतिया को एक समय धीमी बल्लेबाज़ी के लिए मैच का विलेन कहा जा रहा था, लेकिन 18वें ओवर में तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर 5 छक्के लगाकर मैच का पासा ही पलट दिया. 

timesofindia

सचिन हुए पूरन की फ़ील्डिंग के कायल 

‘राजस्थान रॉयल्स’ की पारी के 7वें ओवर के दौरान मुरुगन अश्विन की गेंद पर सैमसन ने एक हवाई शॉट खेला, गेंद छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन बाउंड्री पर खड़े निकोलस पूरन ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर इस छक्के को 2 में तब्दील कर दिया. हालांकि, पूरन ने कैच पकड़ लिया था, लेकिन वो बाउंड्री के बाहर गिरे पड़े.

आईये जानते हैं कल मैच इतना ख़ास क्यों था और इस दौरान कितने रिकॉर्ड्स बने? 

1- मयंक अग्रवाल आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने.


2- शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में लगे 5 छक्के, आईपीएल इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है.

3- आईपीएल के किसी सीज़न में पहले 2 शतक भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम, आईपीएल में ऐसा दूसरी बार हुआ है.

4- ‘राजस्थान रॉयल्स’ आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े 224 रनों के टारगेट को हासिल करने वाली टीम बन गई है.

5- आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतकों के मामले में KXIP (13) की टीम ने RCB (13) की बराबरी की.

6- केएल राहुल-मयंक अग्रवाल के बीच 183 रनों की साझेदारी, ये आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी.

 आईपीएल में आज का मुक़ाबला ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ के बीच दुबई में खेला जायेगा.