युवराज सिंह…नाम लिखते ही ज़हन में सबसे पहले वो शानदार 6 गेंद में 6 छक्कों वाला मैच याद आ जाता है.

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, युवराज ने Reverse Sweep छक्का लगाकर अपने चाहनेवालों को ख़ुश कर दिया. माले में मालदीव्स-भारत के बीच खेली जा रही फ़्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज़ में युवी ने करिश्माई सिक्सर लगाया.
मॉलडिव्स पहुंचकर वहां की मीडिया से युवी ने ये कहा,
मैं बहुत ख़ुश हूं कि क्रिकेट के ज़रिए दोस्ती मज़बूत की जा रही है.
-युवराज सिंह
कुछ दिनों पहले हुए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियन्स ने युवराज को 1 करोड़ में ख़रीदा. पहले राउंड में युवराज को किसी ने नहीं ख़रीदा था, पर दूसरे राउंड में उन्हें मुंबई इंडियन्स ने चुन लिया.
युवराज ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वो मई-जून में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने की कोशिश करेंगे.
क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है. जब मैं ये खेल छोड़ूं तो अपना बेस्ट देकर छोड़ूं. मैं किसी भी Regret के साथ खेल को नहीं छोड़ना चाहता.
-युवराज सिंह

युवराज को वापस क्रीज़ पर चौके-छक्के लगाते देख, हर भारतीय क्रिकेट फ़ैन की चाहत है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वर्ल्ड कप में हम युवी को खेलते देखें.