कोरोना संकट के चलते बीसीसीआई इस साल IPL संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करा सकती है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग कैंप के आयोजन की दौड़ में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अलावा भारत के दो शहर अहमदाबाद और धर्मशाला भी विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे. 

बीसीसीआई जल्द ही ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (यूएई) में आईपीएल कराने को लेकर भारत सरकार से परमिशन ले सकती है.

बीते शुक्रवार को हुई बीसीसीआई की शीर्ष परिषद (एपेक्स काउंसिल) की बैठक में इस पर चर्चा की गई थी. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ दुबई में सितंबर के आख़िर से नवंबर तक हो सकता है. 

बीसीसीआई अध्यक्ष सुवाव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि, IPL के लिए भारत उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके बाद दुबई और श्रीलंका भी अन्य ऑप्शन के तौर तैयार हैं.  

orissapost

इस बीच ट्विटर पर आईपीएल ट्रेंड करने लगा है. इस दौरान फ़ैंस बीसीसीआई से जल्द से जल्द आईपीएल कराने की अपील कर रहे हैं.