कल से भारत का वर्ल्ड कप का सफ़र शुरू हो जाएगा, अब तक सभी टीमें एक-दो मैच खेल चुकी हैं. भारतीय दर्शक दूसरों को सपोर्ट कर अपना टाइम पास कर रहे थे. तभी वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के मैच में हम वेस्टइंडीज़ के लिए चियर कर रहे थे.
ख़ैर, कल भारत और साउथ अफ़्रीका की टीम आपस में भिड़ेगी. दुनियाभर से भारत के लिए शुभ संदेश आ रहे हैं, भारतीय टीम सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली टीम में से है.
क्रिकेट तो छोड़िए, फ़ुटबॉल खेलने वाले देश भी भारतीय टीम को शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. 29 साल के जर्मन फ़ुटबॉल खिलाड़ी Thomas Mueller ने भारत की जर्सी पहन कर टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली को शुभकामनाएं भेजी हैं. Thomas ख़ुद 2014 फ़ुटबॉल कप विजेता टीम के सदस्य हैं.
I wish all participants of the Cricket #WorldCup2019 good luck & thrilling matches. Especially I cross my fingers for @imVkohli, the captain of the Indian team. He`s a fan of @DFB_Team and supported it multiple times in the past 🏏✊😃 #Cricket #GermanyCheersForIndia #esmuellert pic.twitter.com/hwS4apAlIE
— Thomas Müller (@esmuellert_) June 3, 2019
Thomas Mueller ने ट्वीट किया और उसे वायरल करने का ज़िम्मा देसी जनता ने उठा लिया.
Virat kohli taking cricket to other levels.
— Vinay (@thespandsoub) June 3, 2019
Oh balle, Muller bhaji tussi v kohli de fan? 😍💪😭
— Karan (@kannuJK) June 3, 2019
This made my day 🇮🇳🇩🇪
— Anand Guruswamy (@andyguruswamy) June 3, 2019
वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ब्राज़ील के सुपरस्टार फ़ुटबॉलर David Luiz ने भी इंडिया को सपोर्ट किया था.
As you all know I love both football & cricket. I asked @DavidLuiz_4 who he was backing for the @cricketworldcup & his reply was @BCCI & captain @imVkohli . He had a special message for the captain. 🇮🇳 #ViratKohli pic.twitter.com/2kKqwSnrtX
— Frank Khalid (@FrankKhalidUK) May 26, 2019
कल भारत और दक्षिण अफ़्रिका आमने-सामने होंगे. आपको बता दें कि साउथ अफ़्रीका अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी हैं.