बीते रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलॉर’ और ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला खेला गया. धोनी और विराट की इस महा टक्कर में जीत आख़िकार विराट की हुई.
धोनी की कप्तानी वाली CSK इस समय अंक तालिका में टॉप पर चल रही है. जबकि विराट की RCB अंक तालिका में आख़री पायदान पर मौजूद है. ऐसे में जीत के लिहाज़ से रविवार का मैच RCB के लिए बेहद अहम था.
RCB ने जीत के लिए CSK को 162 रन का टारगेट दिया था. एक समय CSK को 30 गेंदों में 70 रनों की दरकार थी, लेकिन जब क्रीज़ पर धोनी हों, तो ये अंतर भी बौना सा लगने लगता है. इस दौरान धोनी ने ख़ुद को चौथे गियर पर रखा और मैच को आख़िरी ओवर में 26 रन तक ले आये.
RCB के लिए आख़िरी ओवर करने आये थे टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज़ उमेश यादव. विराट को एक हद तक उमेश की गेंदबाज़ी पर भरोसा था कि वो 26 रन का बचाव तो कर ही लेंगे लेकिन दूसरे ही पल ये भी डर था कि धोनी कुछ भी कर सकते हैं.
धोनी ने उमेश की पहली गेंद पर चौका लगाकर विराट के डर को और बढ़ा दिया था. जबकि दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर भी छक्का, चौथी गेंद पर दो रन, पांचवीं पर फिर से छक्का लगाया. अब विराट की शक़्ल देखने लायक थी, क्योंकि CSK को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे और सामने धोनी थे. आख़री गेंद को धोनी ने मिस कर दिया, लेकिन वो रन के लिए भाग गए. इस बीच पार्थिव पटेल के शानदार थ्रो से शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए और जीत ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर’ की हुई.
मैच के बाद कोहली ने कहा कि ‘इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है. धोनी ने एक बार फिर से वही किया जिसमें वो माहिर हैं. उन्होंने हम सभी को डरा दिया था. आख़री गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे.
धोनी की इस लाजवाब इनिंग के बाद ट्विटर पर फ़ैंस का रिएक्शन कुछ इस तरह का था:
Mahi Hai Toh Mumkin Hai…..his calmness in a run-chase is a case-study. Kya player hai boss 🙇♂️ #RCBvCSK #IPL #Dhoni
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 21, 2019
26 off 6. Dhoni hai to lagbhag mumkin hai. #RCBvCSK
— Aashish Chandorkar (@c_aashish) April 21, 2019
MS Dhoni you are a dream to watch! You really know how to put on a show 🌟 What a game!!! #IPL2019
— shibani dandekar (@shibanidandekar) April 21, 2019
That was special from Dhoni. 26 needed of the last over and nearly pulling it off. #RCBvCSK
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 21, 2019
Uff! Some game! Cricket needs Dhoni to write its scripts.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 21, 2019
There is Dre Russ school of batting and @msdhoni university of batting. @IPL
— Sundar Raman (@ramansundar) April 21, 2019
Last year RCB v CSK at Chinnaswamy
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 21, 2019
Target: 206
Last 5 overs, CSK need 71 to win. MSD 38*(22)
CSK win with 2 balls to spare, MSD 70*(34) & 7 6s.
This year
Target: 162
Last 5 overs, CSK need 70. MSD 29*(27)
CSK lose by a run, MSD 84*(48) & 7 6s #RCBvCSK #IPL2019 #Dhoni
26 runs would have been the most runs chased down in the final over in IPL history.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 21, 2019
MS Dhoni almost made it!
Great finish.
Just MSD things. #RCBvCSK
Quite simply, this has been SENSATIONAL from MS Dhoni. Just supremely in control. Tremendous gamesmanship. Splendid hitting. Brilliant. Bloody Brilliant. #RCBvCSK
— Raunak Kapoor (@RaunakRK) April 21, 2019
@msdhoni you are a freak!!! This years Vivo IPL just keeps on giving #SelectDugout @StarSportsIndia
— Dean Jones (@ProfDeano) April 21, 2019
What an innings by @msdhoni, what a breathtaking finish, and what a win for RCB!
— Cricketwallah (@cricketwallah) April 21, 2019
Actually he is a God of cricket @msdhoni … sir love u… 🤗💪🏻😍… hard luck for d match, but u did 👌🏻💪🏻🤗
— Ammy Virk (@AmmyVirk) April 21, 2019
Wow! What a fantastic game of cricket #RCBvCSK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 21, 2019