क्रिकेट दुनिया में पसंद किया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स है. क्रिकेट में बैट और बॉल दोनों का रोमांच बराबर का होता है. हर चौके, छक्के और विकेट पर स्टेडियम में मौजूद फ़ैंस का चेहरा खिल उठता है. इस दौरान कभी बल्लेबाज़ तो कभी गेंदबाज़ एक दूसरे पर भारी पड़ता है. यही इस खेल की ख़ासियत भी है. 

आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे महान गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अन्तर्राष्टीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड करके प्राप्त किये हैं- 

1- मुथैया मुरलीधरन 

श्रीलंका के पूर्व ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए 1992 से लेकर 2011 तक क्रिकेट खेला. इस दौरान मुरली ने कुल 495 इंटरनेशनल मैच खेलकर 22.86 की औसत से 1347 विकेट झटके. मुरली ने अन्तर्राष्टीय क्रिकेट में सबसे अधिक 290 बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड किया था. 

quora

2- वसीम अकरम 

‘स्विंग के सुल्तान’ कहे जाने वाले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने कुल 460 इंटरनेशनल मैच खेलकर 916 विकेट झटके. वसीम ने 356 एकदिवसीय मैचों में 502 विकेट जबकि 104 टेस्ट खेलकर 441 विकेट चटकाए. इस दौरान वसीम अकरम ने 278 बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड किया था. 

quora

3. वक़ार यूनिस 

पाकिस्तान के एक और तेज़ गेंदबाज़ थे वक़ार यूनिस. वक़ार ने कुल 349 इंटरनेशनल मैच खेलकर 789 विकेट चटकाए. वो सबसे अधिक बल्लेबाज़ों को बोल्ड करने के मामले में तीसरे नंबर हैं. उन्होंने 253 बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड किया था. 

quora

4- अनिल कुंबले 

भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले 1990 से 2008 तक भारत के लिए खेलते रहे. इस दौरान कुंबले ने कुल 403 इंटरनेशनल मैच खेलकर 30.09 की औसत से 956 विकेट चटकाए. उन्होंने टेस्ट में 619 विकेट जबकि वनडे में 337 विकेट लिए. इस दौरान ने कुंबले 186 बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा. 

quora

5- जेम्स एंडरसन 

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. एंडरसन 2002 से अब तक इंग्लैंड के लिए 149 टेस्ट में 575 विकेट और 194 एक दिवसीय मैचों में कुल 269 विकेट और 19 टी-20 में 18 विकेट झटक चुके हैं. एंडरसन ने कुल 362 इंटरनेशनल मैच खेलकर 180 बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड किया है. 

quora

क्रिकेट इतिहास के इन 5 महान गेंदबाज़ों में से आपका फ़ेवरेट गेंदबाज़ कौन था?