न्यूज़ीलैंड से 18 रन से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप का सफ़र ख़त्म हो गया. रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज़ी भी भारत को फ़ाइनल तक नहीं पहुंचा पाई.


रोहित शर्मा, कोहली, बुमराह और शमी के शानदार परफॉरमेंस की बदौलत टीम सेमिफ़ाइनल तक पहुंची लेकिन टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप घर नहीं ला पाई.  

Gulf News

ऑफ़िस, घर, चाय के अड्डों में इस कदर मायूसी छाई हुई है कि क्रिकेट में रूचि न रखने वालों को भी इसका एहसास हो जाए!


मैच में हार से दुखी तो हम भी बहुत हैं और इसका कुछ उपाय भी नहीं है. ख़ैर, ये ट्वीट्स मूड थोड़ा अच्छा कर सकते हैं-  

कोई कुछ भी कहे, अपनी टीम बेस्ट थी, है और रहेगी