सचिन तेंदुलकर ने अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन पर निराशा जताई थी. सचिन ने ख़ासकर मध्यक्रम में धोनी और जाधव की धीमी बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाये थे.  

outlookindia

मैच के बाद सचिन ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा था, 30वें ओवर में विराट के आउट होने से लेकर 45वें ओवर तक बेहद धीमी गति से रन बने. धोनी और जाधव ने हर ओवर में 2 से 3 डॉट बॉल खेली. ऐसा लग रहा था कि दोनों में सकारात्मक इरादों की कमी थी. टीम ने स्पिन गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ खेले 34 ओवर्स में सिर्फ़ 119 रन बनाए.’ 

news18

‘जाधव ने इस मैच से पहले ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं की थी, उन पर काफ़ी दबाव था. ऐसे में किसी सीनियर खिलाड़ी को आगे आकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लेना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, मुझे इससे बेहद निराशा हुई.   

hindustantimes

इस दौरान सचिन के निशाने पर महेंद्र सिंह धोनी थे. धोनी ने इस मैच में बेहद धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए 52 गेंदों पर 28 रन बनाये थे.  

सचिन की इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर धोनी और सचिन के फ़ैंस आपस में भिड़ गए: