क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. ये तो हम सब जानते हैं. कुछ लोग इसे जेंटलमैन गेम भी कहते हैं. लेकिन कई बार ये खेल फ़नी भी हो जाता है और इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ़ भी कुछ ऐसा ही किया. एक गेंद को ज़्यादा रफ़्तार देने के लिए उन्होंने इतना ज़ोर लगा दिया कि वो बीच पिच पर गिर गए, जिसे देख कर बल्लेबाज़ भी चौंक गया. लेकिन उसके बाद इशांत का रिएक्शन इतना फ़नी था कि जिसे देख कर पूरा सोशल मीडिया हंस पड़ा.
सोशल मीडिया पर तो इशांत का ये रिएक्शन किसी जंगल की आग की तरह फैल गया. लोग उन्हें क्रिकेटर से ज़्यादा एक्टर बोलने लगे. अलग-अलग तरीके से उनका मज़ाक बनने लगा.
There’s plenty happening out there this morning! #INDvAUS pic.twitter.com/KuU1RvXjyS
— cricket.com.au (@CricketAus) March 5, 2017
When P.T teacher punishes you infront of your friends. You do this behind his back. #INDvsAUS #ishantsharma pic.twitter.com/GcwKKZ5pkJ
— Being Bing (@Chandler_being) March 5, 2017
When I ask her for nudes and she simply ignores me #INDvsAUS @ImIshant #IshantSharma pic.twitter.com/n2SZb7xSHF
— Sarcasm is here (@SarcasmsHere) March 5, 2017
When your barely elder sister lectures you in front of ur Mom & then both leave d room #joiningthebandwagon#INDvsAUS #ishantsharma pic.twitter.com/hzUvGDd0Bc
— Rohan (@Acharyian) March 5, 2017
इशांत का ये रिएक्शन इतना फ़नी थी कि खुद कप्तान विराट कोहली भी मैदान में अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
When you have to be in the office at 11 but you wake up at 11. pic.twitter.com/gqe8jtbaIr
— Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) March 5, 2017
इसे देख कर आप क्या कहेंगे? हंसी आपकी भी नहीं रूक रही होगी. फिर देर किस बात की जल्दी से इस पोस्ट को शेयर करें और अपने दोस्तों को भी इशांत शर्मा की कॉमेडी पर हंसने का मौका दें.