महेंद्र सिंह धोनी! क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है. धोनी सिर्फ़ क्रिकेट को ही नहीं सामने वाले क्रिकेटर के दिमाग़ में क्या चल रहा है, वो भी पढ़ लेते हैं. यही कारण है कि धोनी दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों उनकी फ़ैन फ़ॉलोविंग देखने लायक होती है. सच कहूं तो मुझे धोनी बैटिंग से ज़्यादा विकिटकीपिंग करते हुए ज़्यादा अच्छे लगते हैं.
क्रिकेट मैदान पर ऐसे नज़ारे बेहद कम ही देखने को मिलते हैं जब किसी खिलाड़ी के पैर छूने के लिए फ़ैंस सुरक्षा घेरा तक तोड़ देते हैं. धोनी ही एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके साथ ये नज़ारा हर मैच में देखने को मिलता है.
धोनी भी अपने फ़ैंस को कभी निराश नहीं करते, वो मैदान पर ही इन क्रेजी फ़ैंस को बड़े प्यार से गले लगाते या उनके साथ मज़ाक करते दिख जाते हैं. जबकि अन्य खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होता.
बीते मंगलवार को दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ और ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला.
17 Times During Live Match..
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) March 26, 2019
3 Times During Practice Session..
5th Time in 2019…
Fans breached security to touch dhoni feet. 🙏
Without Any Doubt He is the most popular cricketer in the world. ❤️ pic.twitter.com/F8hwcjw1Z0
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर फ़िनिशर की भूमिका निभाते हुए 32 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इस दौरान धौनी से मिलने के लिए उनके एक नहीं, बल्कि दो जबरा फ़ैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर जा पहुंचे.
तो चलिए देखते हैं धोनी के लिए उनके फ़ैंस ने कब-कब और क्या-क्या किया है–
1- ‘सॉरी फ़्यूचर पार्टनर, लेकिन एम.एस धोनी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा! लव यू माही!’
2- साल 2018 IPL के दौरान धोनी के कुछ फ़ैंस चेन्नई से पूरी ट्रेन बुक करके मैच देखने पुणे जा पहुंचे थे.
Wishing the super #Yellove fan and the man in @CricSuperFan, a Thaaaru Maaraana birthday! #WhistlePodu 💛🦁 pic.twitter.com/T2ZQbL0fH9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 27, 2018
3- साल 2018 आईपीएल में मैच के दौरान एक फ़ैंस धोनी के पैर छूने पवेलियन तक पहुंच गया था.
Love unparalleled #VIVOIPL #KKRvCSK pic.twitter.com/kektbKnDVw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2018
4- मुंबई इंडियंस का फ़ैन मुंबई… मुंबई चिल्ला रहा था, लेकिन जैसे ही धोनी मैदान पर आए उसने पाला ही बदल लिया.
The perfect fan!#ipl2018 pic.twitter.com/EGzPqz7Qpa
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) April 24, 2018
5- धोनी के पैर छूने के लिए मैदान में घुस आये इस फ़ैन को जब धोनी ने दौड़ाया.
6- न्यूज़ीलैंड में एक टी-20 मैच के दौरान फ़ैन हाथ में भारत का झंडा केलर धोनी के पैर छूने पहुंच गया था.
7- साउथ में धोनी ख़ासे चर्चित हैं. तिरुवनंतपुरम में एक मैच के दौरान फ़ैंस ने धोनी का 35 फ़ीट ऊंचा कटआउट लगाया.
8- मोहाली में रोहित शर्मा ने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया, लेकिन फ़ैन ने पैर धोनी के छुए.
9- टीम बस में धोनी की एक झलक पाने के लिए इस फ़ैन ने ट्रैफ़िक की परवाह भी नहीं की.
Concern that Dhoni hasn’t made the bus!! pic.twitter.com/dPP5NznCIU
— Stephen Fleming (@SPFleming7) April 30, 2018
10- साल 2018 में राजस्थान के ख़िलाफ़ खेले गए मैच के दौरान एक फ़ैन ने मैदान पर आकर धोनी के पैर छुए थे.
At the end of the day this boy is the winner. He for @msdhoni darshan without any wait time. #NoJaragandi @ChennaiIPL @CSKFansOfficial #WhistlePodu pic.twitter.com/eNCjfwDaD8
— Anush (@R_Anush) April 20, 2018
11- धोनी के कुछ फ़ैन ऐसे भी हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के प्रति लोगों का ये प्यार उन्हें सिर्फ़ अच्छा खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि अच्छा इंसान बनने के लिए भी प्रेरित करता है.