The Undertaker Birthday Special: द अंडरटेकर यानी डेडमैन ने रविवार को सर्वाइवर सीरीज़ में अधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट ले लिया. 90 के दशक में WWE के इस स्टार की तूती बोलती थी. काले कपड़े, लंबे बाल और रहस्यमयी स्टाइल में जैसे ही वो रिंग में एंट्री करते थे लोगों का रोमांच बढ़ जाता था. अपने 30 साल करियर में उन्होंने कई बार हैवीवेट चैंपियन रहे. उनकी फ़ैंस को अंडरटेकर के बेस्ट मैच ज़रूर याद होंगे. चलिए एक बार फिर से अंडरटेकर के बेस्ट WWE पलों पर एक नज़र डाल लेते हैं.

चलिए एक बार फिर से अंडरटेकर के बेस्ट WWE पलों पर एक नज़र डाल लेते हैं. 

1. WrestleMania 36

कोरोना की वजह से ये मैच Boneyard स्टाइल में अंडरटेकर और A. J. Styles के बीच हुआ था. इस तरह एक बार फिर से उन्होंने अपने फ़ैंस को सरप्राइज़ कर दिया था. अंडरटेकर ने इस मैच में A. J. Styles को बुरी तरह धोया और अपना लास्ट मैच भी जीता. 

thesportsrush

2. 2014 WWE Hall of Fame Ceremony

Paul Bearer अंडरटेकर के बहुत अच्छे दोस्त और मेंटर थे. अंडरटेकर को WWE स्टार बनाने में उनका बहुत बड़ा हाथ था. 2014 की WWE Hall of Fame Ceremony से एक दिन पहले उनका निधन हो गया था. तब उन्होंने अपने ही स्टाइल में Paul Bearer को श्रद्धांजली दी थी. ये वो पल था जब हर किसी ने उन्हें पहली बार भावुक होते हुए देखा था.

sportscasting

3. WrestleMania 20

2004 में हुए इस मैच में अंडरटेकर की टक्कर केन से हुई थी. इसे अंडरटेर रिटर्न के रूप में भी जाना जाता है. इस मैच में अंडरटेकर ने कई नए दांव अपने प्रतिद्वंदी पर आज़माए थे. जीत भी उन्हीं की हुई थी.

kbwrestlingreviews

4. Mick Foley को रिंग से बाहर फेंकना

1998 के King Of The Ring के The Hell In A Cell मैच में अंडरटेकर ने Mick Foley को रिंग से बाहर फेंक दिया था. Mick Foley तब 15 फ़ीट दूर अनाउंसमेंट टेबल पर जाकर गिरे थे. उस मैच के दृश्य को लोग आज भी नहीं भूला पाए हैं. तब अंडरटेकर Cage Play में अकेले खड़े थे.

talksport

5. अंडरटेकर और केन का विवाद

Badd Blood 1997 में अंडरटेकर का सामना Shawn Michael से हुआ. मैच का रुख तब पलट गया जब उनके दोस्त केन ने उन्हें धोखा देकर ये मैच ख़ुद जीता. इससे उनकी दोस्ती में दरार आ गई.

wwe

6. Survivor Series में अंडरटेकर का डेब्यू

ये सीरीज़ 1990 में हुई थी, जो WWE के इतिहास में दर्ज है. क्योंकि इस सीरीज़ में पहली बार अंडरटेकर ने The Million Dollar टीम से डेब्यू किया था. इसमें नौजवान अंडरटेकर की झलक थी और उनके स्टाइल का हर कोई कायल था.

skysports

7. Survivor Series 1991

इस सीरीज़ में अंडरटेकर ने Hulk Hogan को हराकर टाइटल जीता था. ये अंडरटेकर की पहली WWE Championship जिसे उन्होंने जीता था. Ric Flair ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे और दोनों रेसलर्स को हरा कर अंडरटेकर ने ये सीरीज़ अपने नाम की.

whatculture

8. The Streak में अंडरटेकर की एंट्री

The Streak में अंडरटेकर ने 1997 में एंट्री की और उसे 21-0 से जीता भी. इसमें उनका मुक़ाबला Jimmy Snuka से हुआ था. एक अनुभवी और पुराने पहलवान Jimmy Snuka इस मैच में नए पहलवान अंडरटेकर से हार गए थे. इसे देख दर्शक दंग रह गए थे.

denofgeek

9. WrestleMania 33

WrestleMania 33 के मैच में Roman Reigns से अंडरटेकर का सामना हुआ. इस मैच में जिस तरह से अंडरटेकर अपना कोट और हैट रख कर गायब हुए थे. तब सबको लगा था कि वो फिर नहीं लौटेंगे. लेकिन उन्होंने वापसी कर लोगों को हैरान कर दिया था.

stillrealtous

10. WrestleMania 25

2009 में के इस मैच में अंडरटेकर की टक्कर Shawn Michael से हुई थी. दोनों तब WWE के पुराने खिलाड़ी बन चुके थे. ये मुक़ाबला मज़ेदार होने वाला था. अंत में अंडरटेकर ने Tombstone Piledriver दांव की मदद से मैच जीत लिया. ये उनके सबसे यादगार मैच में से एक था. 

dailymotion

शर्तिया WWE की रिंग अंडरटेकर को मिस करने वाली है साथ ही उनके फ़ैंस.