मैनचेस्टर में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटरों को हर जगह फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं.
पाकिस्तान की टीम प्रैक्टिस करने भी जाती है, तो वहां भी खिलाड़ियों को चैन से रहने नहीं दिया जा रहा. ख़ासकर कप्तान सरफ़राज़ अहमद.
सरफ़राज़ को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के फ़ैंस सरफ़राज़ को चिढ़ा रहे हैं. साथ ही टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने और भारत से हारने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
ये वीडियो मैनचेस्टर में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद का मालूम होता है. ग्राउंड में खड़े सरफ़राज़ को स्टैंड्स में मौजूद फ़ैंस मोटा-मोटा कहकर चिढ़ा रहे हैं. टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने और प्रधानमंत्री व पूर्व कप्तान इमरान खान की बात नहीं मानने की बात कह रहे हैं.
Sarfaraz Motey 😄 Paki Fans pic.twitter.com/LCPGYGDIen
— Troll Tax (@Vishupedia) June 17, 2019
सरफ़राज की फ़िटनेस को लेकर अकसर सवाल उठते ही रहते हैं.
भारत से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा कि सरफ़राज़ जब टॉस के लिए आते हैं, तो उनका पेट बाहर निकला होता है. दौड़ा उनसे जाता नहीं, विकेटकीपिंग उनसे होती नहीं. वो पाकिस्तान के ऐसे पहले कप्तान हैं, जो इतने अनफ़िट हैं.
हार के बाद निंदा सही है लेकिन बेइज़्ज़ती सही नहीं.