भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने गुरुवार को ब्रिटिश स्टार बॉक्सर आमिर ख़ान को खुला चैलेंज दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने कहा, ‘बच्चों से लड़ना छोड़ो. मैं मुक़ाबले के लिए तैयार हूं.’
आमिर ने विजेंदर से लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी और ये भी कहा था कि विजेंदर को उससे डर लगता है.
मैं आमिर से लड़ने के लिए तैयार हूं. उसने एक जूनियर बॉक्सर को लड़ने के लिए चुना. नीरज मेरा जूनियर है. मैंने पहले भी कहा है और दोबारा कह रहा हूं कि वो जिससे कहे मैं उससे लड़ने को तैयार हूं.
-विजेंदर
दर्शकों को इस मुक़ाबले के लिए इंतज़ार करना होगा क्योंकि आमिर Welterweight Category में लड़ते हैं और विजेंदर Super Middleweight Division में.
विजेंदर ने इस समस्या का भी समाधान ढूंढ लिया है.
मैं अपना वज़न कम कर सकता हूं और वो अपना वज़न बढ़ा सकता है और हम दोनों एक मिड पॉइंट पर पहुंच सकते हैं.
-विजेंदर
विजेंदर Professional Arena में अपराजित हैं. वे अपना बॉक्सिंग क्लब शुरू करने की भी सोच रहे हैं.