भारत के दो सुपरस्टार्स की शादी हो और सोशल मीडिया पर कोहराम न मचे, ऐसा भला कैसे हो सकता है. विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के साथ ही इंटरनेट पर हलचल है. कल तो फ़ेसबुक खोलते ही ऐसा नज़ारा था मानो फ़ेसबुक नहीं बल्कि विराट-अनुष्का की शादी की फ़ोटो एल्बम खोल ली हो.

विराट-अनुष्का की शादी पर बने जोक्स, Memes के अलावा एक ऐसा ट्विटर Thread भी सामने आया जिसने इस कपल की शादी पर सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी. #विराटकीबरात नाम से चले इस हैशटैग में एक शख़्स ने विराट की ज़िंदगी में मौजूद लोकप्रिय सितारों को इस्तेमाल किया और ऐसे हर रिश्तेदार से रू-ब-रू कराया जो आमतौर पर आपको उत्तर भारत की हर शादी में देखने को मिलते हैं. ये इतने मज़ेदार है कि खुद विराट और अनुष्का भी इन्हें देखकर हंसे बिना नहीं रह सकेंगे.

आप भी डाल लीजिए विराट की इस मज़ेदार बारात पर एक नज़र:

1. अबे बहन के भाईयों, दारू क्यों नहीं आई अभी तक?

2. अरे भाई भाई भाई भाई!

3. ‘सुन लड़कियों पर कम ध्यान दें, टेंट वाले के पैसे निपटा जल्दी’

4. ‘भाई मैं भी शर्मा, वो भी शर्मा, फिर तू काहे को शर्मा रहा है?’

5.  बस दुआओं में याद रखना

6. Sup ब्रो!!!

7. लाओ यार जल्दी, सुबह जल्दी उठके ऑफ़िस भी जाना है

8. कहा था ताऊ जी को, पेग लवली ही रखना, पर मानते नहीं है

9. आ गए अपने पाजी, अब डीजे पर आग लगेगी

10. भईया डोंट फियर, वी आर हियर

11. दिल तोड़ के हंसते हो मेरा

12. भाई आज की रात बख़्श दे, कल जो बोलेगा, वो दिलाऊंगा

13.चलेगी पार्टी सारी रात, कान में दर्द है तो बंद करवा लो

14. आजा भाई तू भी लाइन में

15. सालों, मेरी शादी में जो हुडदंग मचाया है, उसका करारा जवाब मिलेगा

16. थोड़ा Awkward हो गया

17. यार तू निकल, अब किस मुंह से इधर आया है?

18. ‘चेट्टा फेरे के वक़्त हाथ में चावल लेके मेरे पर फ़ेंकना, ऑलराइट?.’

19 जीता रह पुत्तरा

20. ‘उस ज़माने में आपकी मौसी एकदम ख़री थी पुत्तर जी’

21. अपना पीने-पिलाने का कोई सीन नहीं है

22. अबे बंद भी करो ये सस्ती मस्ती

23. अरे आप अगली बार इंडिया कब आ रहे हैं?

24. अरे बुआ जी, अब आप भी ना

25. तू टेंशन न ले, बस बोल कितने का चेक काटना है’

26. अब आ गया तो फ़ोटो खिंचा ही लूं

27. एक फ़ोटो तो बनता है जीजाजी

28. कूल सेल्फ़ी विद जीजाजी एंड 3 अदर्स

29. कब से नहा के बैठा हूं, कहां रह गए पेनचोरों!

30.  लंदन ठुमकदा

31. कोहली चाचू

32. लगाओ रे, इनसे भी थोड़ा काम वाम ले लो

33. थैंक्यू फ़ॉर कमिंग, ब्रो

34. फ़्री की दारू गटक डीजे पर हुड़दंग मचाते मौसा जी और ताऊजी. 

ndtv

35. बैचलर पार्टी में बॉब मार्ले फ़ैन, बाबा जी की बूटी और फ़ुल मस्ती.

ytimg

 उम्मीद करते हैं कि विराट अपनी टीम इंडिया के लौंडों को रिसेप्शन की पार्टी तो ज़रूर देंगे!