वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज़ को 257 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीत ली है. इसके साथ ही टीम इंडिया ‘टेस्ट चैंपियनशिप’ में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

भारत ने पहला टेस्ट 318 रनों से जीता था. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के साथ ही भारत ‘टेस्ट चैंपियनशिप‘ के पॉइंट टेबल में 120 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच चुका है.
कोहली बने भारत के सबसे सफ़ल टेस्ट कप्तान

वेस्टइंडीज़ दौरा कई मायनों में टीम इंडिया के लिए बेहद ख़ास रहा. इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे. सीरीज़ में जीत के साथ ही विराट कोहली भारत के सबसे सफ़ल टेस्ट कप्तान भी बन चुके हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारत की ये 28वीं टेस्ट जीत है. कोहली ने अपने 48वें टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की है.
Feels great to get win our first series in the Test Championship. 💪🏼
— Virat Kohli (@imVkohli) September 3, 2019
Thorough performance by the team overall, blessed to be a part of this special unit. 😇 pic.twitter.com/83tb8LoJNJ
इससे पहले तक महेंद्र सिंह धोनी 60 टेस्ट में से 27 मैच जीतकर भारत के सबसे सफ़ल टेस्ट कप्तान थे. सौरभ गांगुली ने 49 में से 21 मैचों में जीत हासिल की थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट में से 14 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी.

कोहली की कप्तानी की ख़ास बात ये है कि उनकी अगुआई में भारत अब तक सिर्फ़ 10 टेस्ट मैच ही हारा है. भारत के बाहर कप्तान के तौर पर ये कोहली की 13वीं जीत है. इस लिहाज से भी वो भारत के सबसे सफ़ल कप्तान हैं. कोहली ने सीरीज़ के पहले मैच में जीत हासिल कर सौरभ गांगुली के 11 जीत के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था.
वनडे क्रिकेट में धोनी सबसे आगे

वनडे की बात करें तो धोनी अब भी भारत के सबसे सफ़ल कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने 200 में से 110 मैच जीते हैं. इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 90 मैच, सौरभ गांगुली की कप्तानी में 76 मैच जीते हैं. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत अब तक 80 में से 58 वनडे मैच चुका है.