टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर T-20, भारतीय कप्तान विराट कोहली रन बनाने का एक भी मौका नहीं गंवाते. इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ विराट वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. वेस्ट विंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे मैच में 81 रन बनाने के साथ ही विराट 10 हज़ार रन बनाने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज़ भी बन चुके हैं.

indiatvnews

विराट 5 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले दो मैचों में शतक लगा चुके हैं. उन्होंने पहले मैच में 140 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था जबकि आज खेले जा रहे मैच में भी विराट 157 रन की नाबाद पारी खेल चुके हैं. 

सबसे कम मैचों में बनाये 10 हज़ार रन 

theweek.in

ख़ास बात ये है कि विराट ने ये उपलब्धि सबसे कम 213 वनडे मैच खेलकर हासिल की है. उन्होंने 213 मैचों में 59.18 की औसत से 10 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. जिसमें 36 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. विराट से पहले वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) और महेंद्र सिंह धोनी (10123) रन बना चुके हैं. जबकि सचिन (49) के बाद कोहली (37) सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ हैं.

sportsndtv

विराट पिछले 5 सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट ने साल 2012 में 68.40 की शानदार औसत से 1026 रन, साल 2013 में 52.83 की औसत से 1268 रन, साल 2014 में 58.56 की औसत से 1054 रन, साल 2015 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. साल 2016 में 92.38 की औसत से 739 रन, साल 2017 में 76.84 की औसत से 1460 रन, जबकि साल 2018 में अब तक खेले गए 11 मैचों में क़रीब 128 की शानदार औसत से 960 रन बना चुके हैं.

धोनी भी बना चुके हैं 10 हज़ार रन

cricket.com

धोनी ने इसी साल इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स पर 33 रन की पारी खेलने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार पूरे किये थे. 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम भले ही 86 रनों से मैच हार गई मगर धोनी ने भारतीय पारी के 43वें ओवर में सिंगल लेकर ये उपलब्धि हासिल की थी. इस दौरान उन्होंने 320 मैचों में 51.54 की शानदार औसत से 10 शतक और 67 अर्धशतक लगाकर ये मुकाम हासिल किया था.

विराट को ‘किंग कोहली’ यूं ही नहीं कहते, सबसे कम मैचों में 10 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़