टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और कीर्तिमान! सचिन, सहवाग को पीछे छोड़ विराट टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 7 दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

पुणे में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक जड़ा. इसके साथ ही कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने के मामले में ब्रैडमैन, संगकारा और लारा के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 12 दोहरे शतक लगाए थे. इसके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 11 दोहरे शतक और वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने 9 दोहरे शतक लगाए हैं. हालांकि, विराट से पहले इंग्लैंड के वॉली हेमंड और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने भी टेस्ट क्रिकेट में 7-7 दोहरे शतक लगा चुके हैं. लेकिन ये दोनों क्रिकेटर अब संन्यास ले चुके हैं.

कप्तान के तौर पर कोहली का 19वां शतक
कप्तान के तौर पर ये विराट का 19वां टेस्ट शतक है. इस मामले में वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. जबकि दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान ग्रिम स्मिथ ने कप्तान रहते सबसे ज़्यादा 25 टेस्ट शतक लगाए थे. कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ ने कप्तान रहते 15-15 टेस्ट शतक लगाए हैं.

सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 7वें भारतीय
विराट कोहली भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में 7वें खिलाड़ी बन गए. टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (15921), द्रविड़ (13265), गावस्कर (10122), लक्ष्मण (8781), सहवाग (8503) और गांगुली (7212) रन के बाद विराट (7060) 7वें भारतीय बने. जबकि टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया के 53वें खिलाड़ी बने.

विराट ने सचिन-धोनी को पीछे छोड़ा
विराट दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. कोहली बतौर कप्तान दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अब तक 700 से ज़्यादा रन बना चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (553 रन) के नाम था. इस लिस्ट में धोनी 461 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

अलग-अलग मैदान पर शतकों का रिकॉर्ड
विराट भारत के 11 अलग-अलग मैदानों पर शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भारत के 10 मैदानों पर शतक लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ 9 अलग-अलग मैदानों पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
The runs continue to flow.
— ICC (@ICC) October 11, 2019
Virat Kohli has passed his Test best.#INDvSA pic.twitter.com/7OT6sr2Oau
इतना ही नहीं कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) के बाद चौथे भारतीय बन गए हैं.