बीते बुधवार को लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुक़ाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 13 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही श्रीलंका ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ 3-0 से जीत ली.

इस मैच में भले ही पाकिस्तान की करारी हार हुई हो, लेकिन फ़ैंस का जोश देखने लायक था. इस दौरान एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला, जो पाकिस्तान में कम ही नज़र आता है.

विराट कोहली का एक ‘जबरा फ़ैन’ अपनी टीम की हार को भुला कर अपने हाथों में विराट के नाम का पोस्टर थामे हुए था. जिस पर लिखा था ‘विराट कोहली… हम चाहते हैं कि आप भी पाकिस्तान में खेलने आयें’.
@imVkohli we are hoping you to come Pakistan and play cricket here also. We love you I am big fan of you. Lots of love ❤️ and strength from 🇵🇰 #PakVsSri #Lahore #Pakistan pic.twitter.com/ACHm00qd6p
— Shahbaz Sharif Qasmi (@shahbazSSQ) October 9, 2019
Hopefully soon my friend. we would also like to see pak play in india as well😍🌹
— Matargast Zero (@MatargastLog) October 9, 2019
Good to see this…
— guru (@guru02513851) October 9, 2019
Cricket lovers have no boundaries.
— Salil Varma (@SUV007) October 10, 2019
Respect! Stay blessed!
— SHInd (@HariOmSharnam) October 9, 2019
Hope one day it will happen
— ajay (@ajaykarthich) October 9, 2019
Respect! Stay blessed!
— SHInd (@HariOmSharnam) October 9, 2019
Bhai tum log Indian team ko wahi maar daloge….
— Jyotirj (@Jyotirj4) October 9, 2019
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं. विराट की फ़ैन फ़ॉलोइंग सिर्फ़ भारत में ही नहीं, पाकिस्तान में भी ज़बरदस्त है. विराट के खेल के साथ-साथ उनकी फ़िटनेस के दीवाने पाकिस्तान में भी हैं. यही वजह है कि मैच चाहे भारत में हो या फ़िर पाकिस्तान में, कोहली हर जगह डिमांड में रहते हैं.

विराट के इस पाकिस्तानी फ़ैन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर भारतीय फ़ैस ख़ूब कमेंट कर रहे हैं.
@imVkohli we are hoping you to come Pakistan and play cricket here also. We love you I am big fan of you. Lots of love ❤️ and strength from 🇵🇰 #PakVsSri #Lahore #Pakistan pic.twitter.com/ACHm00qd6p
— Shahbaz Sharif Qasmi (@shahbazSSQ) October 9, 2019
इस पर एक फ़ैन लिखते हैं- हम भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं. बस जल्दी से हालात बेहतर हों और एक बार फ़िर से भारत-पाक के बीच क्रिकेट शुरू हो.
I can understand your feelings and respect, but until and unless you will not stop terrorism it’s impossible 👍
— Baba Goswami (@BabaGoswami5) October 9, 2019
जानकारी दे दें कि भारतीय टीम साल 2003-04 में आख़िरी बार पाकिस्तान दौरे पर गई थी.